अमेरिकन किड्स साकेत में मनाया गया जन्माष्टमी पर्व
मेरठ। बुधवार को कवि सौरभ जैन सुमन के निर्देशन में चल रहे अमेरिकन किड्स प्ले स्कूल साकेत में आज मनाया गया जन्माष्टमी पर्व। जहां एक ओर नन्हे मुन्ने बच्चे श्री कृष्ण एवं राधिका, रुक्मणि, मीरा, बलराम बनकर आए वहीं दूसरी ओर स्कूल की अध्यापिकाओं ने रास लीला रचाई। नृत्य किए। मीरा बाई, रुक्मणि, सत्यभामा और श्री कृष्ण के किरदार में सभी ने शानदार प्रस्तुतियां दीं। स्कूल की सेंटर हेड सोनिया तिवारी, कोर्डिनेटर रजनी रस्तौगी, आर्ट टीचर सोनाली, टीचर्स ज्योति कालरा, सुकृति शर्मा, अपेक्षा ग्रोवर, साक्षी दुबलिश, इश्रा आसिम, मानसी जेटली आदि का योगदान रहा।
No comments:
Post a Comment