यथार्थ के सारथी सामाजिक संस्था द्वारा प्रिंसिपल कवलजीत सिंह को किया गया सम्मानित
मेरठ शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में 23 साल से शिक्षा को समर्पित एवं शिक्षा के क्षेत्र में अनेको राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय पुरुस्कारों से पुरूस्कृत द गुरुकुलम इंटरनेशल स्कूल के चेयरमैन कवलजीत सिंह को सम्मानित किया गया ।
संस्था अध्यक्ष जूही त्यागी व जिलाध्यक्ष शालिनी शर्मा ने कवलजीत को संस्था का पटका पहना कर प्रतिकचिन्ह दिया व साथ ही तुलसी का पौधा भेंट किया।
कवलजीत ने संस्था का इस सम्मान के लिए आभार प्रकट किया।संस्था अध्यक्ष जूही त्यागी ने कहा की शिक्षा तो लगभग सभी विद्यालयों में समान ही दी जाती है पर शिक्षा प्रदान करने की पद्दति से विद्यालय अपनी एक अलग पहचान बनाते है शिक्षा की गुणवत्ता के साथ साथ विद्यालयों के स्टाफ व शिक्षकों व प्रिंसिपल का व्यवहार उस विद्यालय की उपलब्धि में शामिल होता है जो द गुरुकुलम इंटरनेशनल स्कूल पूरी करता है इस स्कूल का पूरा स्टाफ ओर पेरेंट्स एक परिवार की तरह रहते है जो बहुत बड़ी बात है।कवलजीत ने शिक्षा को एक नया रूप नया आयाम प्रदान किया है जिसके लिए उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं। जिला अध्यक्ष शालिनी शर्मा, प्रथम चौहान, सत्यम कुमार उपस्थिति रहै।
No comments:
Post a Comment