शारीरिक शिक्षा विभाग द्वारा वॉलीबॉल इंटरामुराल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
मेरठ। स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभाग द्वारा वॉलीबॉल इंटरामुराल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इंटरामुराल प्रतियोगिता के सम्नवयक निखिल सिरॉन तथा वालीवाल इंटरामुराल प्रतियोगिता के सदन समन्वयक डा0 मंजु अधिकारी एवं डा0 अतुल तिवारी रहे।
प्रतियोगिता का आयोजन, सुभाष सदन के द्वारा हुआ। प्रतियोगिता में विभाग के चारो सदनो प्रताप सदन, सुभाष सदन, आजाद सदन व शिवाजी सदन की टीमों ने प्रतिभाग किया।
मुख्य अतिथि लोकप्रिय अस्पताल के निदेशक डा0 रोहित रविंद्र, एवं प्रोफेसर डा0 आर0 के0 घई0 संकायाध्यक्ष वाणिज्य विभाग, डा0 शौकेन्द्र कुमार संकायाध्यक्ष फार्मेसी, मिस्टर लव कसाना निदेशक सरोज फार्मा कम्पनी मेरठ व प्रोफेसर डा सन्दीप कुमार डीन शिक्षा संकाय एव सभी शिक्षकगण शिक्षा संकाय उपस्थित रहे।
प्रतियोगिता मे कुल 05 मैच खेले गए व फाइनल मैच में प्रताप सदन ने सुभाष सदन को हराकर विजय ट्रॉफी पर कब्जा किया । प्रथम प्रताप सदन द्वितीय सुभाष सदन व तृतीय स्थान पर आजाद सदन रहे। सर्वश्रेष्ठ खिलाडी के रूप मे रॉबिन चट्टा प्रताप सदन, बी0पी0एड0 द्वितीय वर्ष व चित्रांशु सुभाष सदन बी0पी0ई0एस0, प्रथम वर्ष को पुरस्कृत किया गया। उत्कृष्ट खिलाडियों के रूप मे कुल चार खिलाडियो को चयनित किया गया । यश , कुणाल एम0पी0एड0 तथा आर्यन बी0पी0एड0 तृतीय सेमेस्टर आशु बी0पी0एस0 व कौशल बी0पी0एड0 प्रथम वर्ष । प्रतियोगिता मे विभाग के समस्त प्राध्यापकों की उपस्थिति सराहनीय रही।प्रतियोगिता के अन्त मे विभागाध्यक्ष शारीरिक शिक्षा डा0 संदीप कुमार ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया और सुभाष सदन के सराहनीय कार्य की बधाई दी। व अन्य खिलाडियो के उज्जवल भविश्य के लिए शुभकामनाएं दी।संपूर्ण आयोजन विभाग प्रभारी प्रोफेसर संदीप कुमार के निर्देशन में सुभाष सदन के समन्वयक डा0 मंजु अधिकारी तथा डा0 अतुल तिवारी के द्वारा किया गया।
No comments:
Post a Comment