यूपी के सीएम योगी ने कई आईएएस अधिकारियों का किया ट्रांसर्फर 

नूपुर गोयल होगी मेरठ की नई मुख्य विकास अधिकारी

सीडीओ  शशांक चौधरी बने मथुरा के नगरायुक्त 

 लखनऊ ।  शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रशासन अधिकारियों में बडा फेरबदल किया  है।  मेरठ में  सीडीओ पद पर तैनात 2017 बैच के IAS अधिकारी शशांक चौधरी को मथुरा का नगरायुक्त बनाया गया है। उनके स्थान पर उन्नाव की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नूपुर गोयल मेरठ की नई मुख्य विकास अधिकारी पद पर तैनातीकी गयी है। 

 इसके अतिरिक्त 2013 बैच के आईएएस सत्येन्द्र कुमार को महाराजगंज से हटाकर बाराबंकी का जिलाधिकारी बनाया गया। 2015 बैच के आईएएस अनुनय झा, जो कि नगर आयुक्त मथुरा थे, उन्हें महराजगंज का जिलाधिकारी बनाया गया। बलिया के CDO आईएएस प्रवीण वर्मा को बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण का CEO बनाया गया। 2011 बैच के आईएएस रवींद्र कुमार-II को झांसी के डीएम पद से हटाकर बरेली के जिलाधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है। 2013 बैच के अविनाश कुमार को बाराबंकी डीएम के पद से हटाकर झांसी का जिलाधिकारी बनाया गया। रवींद्र कुमार डीएम बरेली बनाए गए ,सत्येंद्र कुमार डीएम बाराबंकी बनाए गए ,अविनाश कुमार डीएम झांसी बनाए गए ,प्रवीण वर्मा,ACEO बुन्देलखण्ड औद्योगिक विकास प्राधिकरण,बाल कृष्ण त्रिपाठी प्रभारी आयुक्त चित्रकूटधाम मंडल बने,सी. इन्दुमती को डीएम फतेहपुर बनाया गया ,कृत्तिका ज्योत्सना को डीएम सुल्तानपुर बनाया गया  है। 

एम देवराज को फिर से ताकत दी गई ,मौजूदा चार्ज के साथ व्यावसायिक शिक्षा का भी प्रभार मिला ,चिकित्सा शिक्षा के प्रमुख सचिव आलोक कुमार हटाए गए ,फिलहाल आलोक कुमार को नई तैनाती नहीं ,डॉ. MKS सुंदरम बेसिक शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव बने,पार्थ सारथी सेन शर्मा प्रमुख सचिव को अतिरिक्त प्रभार मिला,चिकित्सा शिक्षा विभाग का अतिरिक्त प्रभारदिया गया है। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts