सुभारती वेलनेस केन्द्र एवं फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट एंड कॉमर्स द्वारा करियर निर्माण में मानसिक स्वास्थ्य की अहम भूमिका पर कार्यशाला का आयोजन
मेरठ।स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय के आचार्य विष्णु गुप्त सुभारती कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट एंड कॉमर्स के नवप्रवेशित छात्र छात्राओं के लिए सुभारती विश्वविद्यालय के वेलनेस केन्द्र के कैरियर निर्माण मे सकारात्मक मानसिक स्वास्थ्य और कल्याण की भूमिका विषय पर कार्यशाला आयोजित की गई।
कार्यक्रम का शुभारम्भ डीन एवं डायरेक्टर फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट एंड कॉमर्स प्रो. डॉ. आर.के. घई, वेलनेस केन्द्र निदेशक डॉ. राहुल बंसल ने दीप प्रज्वलित कर किया। छात्राओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। मंच संचालन डॉ. विनीता मित्तल के द्वारा किया गया।
डीन एवं डायरेक्टर प्रो. डॉ.आर.के. घई ने विद्यार्थियों के लिए मानसिक स्वास्थ्य के महत्व को समझाया। उन्होंने कहा कि करियर निर्माण में मानसिक स्वास्थ्य की विशेष भूमिका है। उन्होंने कहा कि सकारात्मक भाव के साथ लक्ष्य की प्राप्ति की जा सकती है और इसी उद्देश्य से विद्यार्थियों का ज्ञान वर्धन करते हुए इस कार्यशाला का आयोजन किया गया।
निदेशक डॉ. राहुल बंसल ने बताया कि मानव क्षमताओं को कैसे अधिकतम स्तर तक विकसित किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि मानसिक स्वास्थ्य से ही हमारे जीवन का विकास होता है। उन्होंने करियर निर्माण में मानसिक स्वास्थ्य के विशेष पर विस्तृत व्याख्यान देते हुए सभी का ज्ञान वर्धन किया।
सुभारती अस्पताल के मनोचिकित्सा विभाग की वरिष्ठ सलाहकार एवं मनोवैज्ञानिक डॉ. सीमा शर्मा ने छात्र-छात्राओं को सकारात्मक मानसिक स्वास्थ्य और कल्याण के बारे मे बताया। इस अवसर पर वेलनेस केन्द्र समन्वयक डॉ. श्रेया पवार तथा अन्य अध्यापकों का विशेष योगदान रहा।
No comments:
Post a Comment