स्वतंत्रता दिवस बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया
मेरठ। शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय माधवपुरम के प्रांगण में स्वतंत्रता दिवस बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर( डॉक्टर) अंजु सिंह द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराने के साथ हुई तत्पश्चात समस्त ने देश भक्ति के नारों से प्रांगण को गुंजायमान कर दिया , गगन भेदी तारों से प्रांगण आनंदमई हो गया ।
शिक्षा निदेशक ,उच्च शिक्षा, प्रयागराज के संदेश का वाचन कार्यक्रम संयोजिका डॉक्टर पूनम भंडारी द्वारा किया गया। महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर डॉक्टर अंजू सिंह ने इस अवसर पर उन सभी स्वतंत्रता सेनानियों को स्मरण करते हुए उनके प्रति सामान अर्पित किया ,जिनके अथक प्रयासों ,साहस ,त्याग और बलिदानों से इस देश को आजादी मिली थी । इस अवसर पर भारी संख्या में छात्राएं, बाहर से आए हुए अतिथिगण , शिक्षकेतर कर्मचारियों सहित महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक गण उपस्थित रहे।इसके अतिरिक्त 40 एनसीसी कैडेट्स, रेंजर्स और एनएसएस स्वयंसेविकाओं ने पुलिस लाइन में आयोजित स्वतंत्रता दिवस आयोजन में भी सहभागिता की।


No comments:
Post a Comment