कनोहर लाल महाविद्यालय में जोश खरोश के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
मेरठ। कनोहर लाल स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय में स्वतंत्रता दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद लक्ष्मीकांत वाजपेयी तथा विशिष्ट अतिथि डॉ मधु वाजपेयी, प्रोफेसर मेरठ कॉलेज, मेरठ, उपस्थित थे।
कार्यक्रम का शुभारंभ कलर पार्टी तथा सेठ कनोहर लाल की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ हुआ। तत्पश्चात ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान संपन्न हुआ। इसी क्रम में डॉ प्रीति सिंह द्वारा स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में उच्च शिक्षा निदेशालय द्वारा प्रेषित शुभकामना संदेश का प्रसारण किया गया। तत्पश्चात छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम 'नई सोच नये कदम' की मनमोहक प्रस्तुति दी गई, जिससे संपूर्ण महाविद्यालय परिसर देशभक्ति से परिपूर्ण हो गया। महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो (डॉ) अलका चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि देश के प्रत्येक नागरिक को अपने अपने दायित्वों का निर्वहन कर राष्ट्र की प्रगति में अपना योगदान देना चाहिए। यही राष्ट्र के प्रति सच्ची देशभक्ति है। महाविद्यालय द्वारा निर्णय लिया गया कि देश को प्रगति के नित्य नए आयाम पर ले जाने वाली महिलाओं को समर्पित करते हुए प्रतिवर्ष ऑल राउंडर छात्राओं को शाइनिंग स्टार बैज तथा सेठ कनोहर लाल की स्मृति में सेठ कनोहर लाल सर्वश्रेष्ठ उपस्थित बैज प्रदान किया जाएगा। इसी क्रम में महाविद्यालय की ऑलराउंडर छात्राओं को रितु कारीधाल श्रीवास्तव अवार्ड ऑफ एक्सीलेंस तथा सर्वश्रेष्ठ उपस्थिति वाली छात्राओं को सेठ कनोहर लाल सर्वश्रेष्ठ उपस्थिति बैज से सुशोभित कर पुरस्कृत किया गया। इसका उद्देश्य सेठ कनोहर लाल के सपनों को साकार करना है जिसमें उन्होंने सदैव छात्राओं की सर्वांगीण विकास की दिशा में कार्य किया तथा इसी उद्देश्य से महाविद्यालय की स्थापना की। अतः महाविद्यालय का कर्तव्य है कि उनकी विरासत को आगे लेकर जाएं। विशिष्ट अतिथि डॉ मधु वाजपेई ने छात्राओं तथा महाविद्यालय को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी तथा मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने अपने संबोधन में प्रधानमंत्री के देश के भावी भविष्य की योजनाओं के विषय में चर्चा की और कहा कि आने वाले समय में हमारा देश संपूर्ण विश्व में सर्वोपरि स्थान पर होगा। मुख्य नियंता डॉ विनीता गुप्ता द्वारा सबका धन्यवाद ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम के अंत में छात्राओं द्वारा राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम की प्रस्तुति दी गई तथा प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।


No comments:
Post a Comment