किसानों को कृषि विज्ञान केंद्र के संपर्क में  रहना आवश्यकः'डॉ . अरविन्द कुमार

 कृषि की अत्याधुनिक तकनीक के बारे में जागरूक कर रहा केन्द्र 

 गुलफाम सैफी 

 हापुड़। कृषि विज्ञान केंद्र कृषि क्षेत्र का एक बहुत अहम हिस्सा है । किसानों को पहुंचाने विज्ञान केंद्र बखूबी कर रहे हैं , जिससे किसान लाभान्वित हो रहे हैं । कृषि विज्ञान केंद्र पर कार्यरत कृषि वैज्ञानिक कड़ी मेहनत के साथ किसानों को अत्याधुनिक तकनीक से जोड़ने का काम कर रहे है। 

 ऐसा ही कृषि विज्ञान केंद्र है हापुड़ जिसका कार्यभार संभाल रहे हैं डॉ अरविन्द कुमार जिन्होंने फसल क्रांति को उनके कृषि विज्ञान केंद्र की गतिविधियों के बारे में बताया  कि  कृषि विज्ञान केंद्र के ऊपर किसानों के प्रति काफी जिम्मेदारी होती है । उनके पास किसानों  की आर्थिक स्थिति को सुधारने  के  लिए कई योजनाए हैं जिनको  किसानों तक पहुंचाने का कार्य करते हैं कृषि विज्ञान केंद्र के माध्यम से किसानों को कृषि की अत्याधुनिक तकनीक के बारे में जागरूक करने का कार्य कर रहे हैं ।  किसानों को मृदा स्वास्थ्य , फसल सुरक्षा प्रबंधन के बारे में जागरूक कर रहे हैं । 

 डा अरविंद कुमार ने बताया कि  इससे पूर्व  वे  कृषि विज्ञान केंद्र गाजियाबाद में कार्यरत थे । हाल ही में केवीके हापुड़ में किसानों के लिए एक गोष्ठी का आयोजन किया था जिसमें किसानों को जागरूक किया गया है । जिसमें हमने किसानों को अत्याधुनिक कृषि तकनीक की जानकारी दी । कृषि विज्ञान केंद्र के माध्यम से मृदा स्वास्थ्य के बारे में जानकारी देने के  अलावा किसानों को फसल सुरक्षा प्रबंधन की जानकारी दे रहे है।   कई बार फसल में अलग तरह की बीमारियां और कीटों की समस्या आ जाती है ।  समय रहते किसानों को इसके बारे में जागरूक किया जाता है। । 

उन्होंने कहा  किसान भाईयों को मैं बताना चाहूँगा कि हमारे क्षेत्र में गन्ने के साथ ही धान की फसल भी बड़े स्तर पर की जाती है । फिलहाल धान की बुवाई पूरी हो चुकी है ।  किसान भाईयों को कहना चाहूँगा कि खरीफ के सीजन में धान की फसल में कीटों की समस्या ज्यादा रहती है इस समस्या से निजात दिलाने के लिए हमने एक अभियान चलाया हुआ है जिसका नाम है खरीफ अभियान । इसके तहत वे  पूरी टीम के साथ गाँव में  किसानों की धान में लगने वाली समस्याओं को सुनते है इसके बाद किसानों को उस समस्या का समाधान उपलब्ध कराते हैं । किसान यदि अत्याधुनिक कृषि तकनीकों को अपनाएंगे तो उनको लाभ मिलेगा इससे उनकी फसल पैदावार अच्छी होगी और साथ ही लागत भी कम होगी ।  किसान भाई को कोई समस्या होती है तो वो अपने नजदीकी कृषि विज्ञान केंद्र पर जाकर कृषि वैज्ञानिकों से संपर्क कर सकते हैं ।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts