मुकदमे की पैरवी करने वाले अधिवक्ता के घर पर हमला बोला 

 दोनो पक्षाें चले जमकर लाठी डंडे व फायरिंग ,कई घायल 

मेरठ। थाना  भावनपुर क्षेत्र ग्राम रूकनपुर में मुकदमे की पैरवी करने को लेकर अधिवक्ता के घर पर कुछ लोगों ने हमला बोल दिया। इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर लाठी डंडों के साथ पथराव और गोलियां भी चल गईं। इस दौरान दोनों पक्षों से आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भेजा। वहीं मामले में कार्रवाई की जा रही है।

गांव  रुकनपुर में वर्ष 2016 को धनेश्वरी ने अपने प्रेमी शाहनवाज व उसके साथियों के साथ मिलकर अपने पति सतवीर प्रजापति की हत्या कर दी थी। मृतक सतवीर प्रजापति की मां सेवावती ने शाहनवाज, इरशाद, आसिफ, शौकीन सहित अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा कायम कराया था। पुलिस ने महिला सहित सभी आरोपियों को जेल भेज दिया था। आरोपी इरशाद को छोड़कर सभी आरोपी जमानत पर जेल से बाहर चल रहे हैं। आरोप है कि मुकदमा ट्रायल पर होने के चलते आरोपी मृतक की मां सेवावती को मामले में समझौता करने की धमकी देते आ रहे हैं।इसी के चलते कुछ साल पहले आरोपियों ने मृतक की मां पर जानलेवा हमला भी कर दिया था। मृतक पक्ष से गांव का ही रहने वाला मोइन एडवोकेट मुकदमा लड़ रहा है। आरोप है कि इसी रंजिश के चलते मंगलवार को शाहनवाज, आसिफ, शौकीन, महमूद ने अपने 25 से 30 लोगों को लेकर एडवोकेट मोइन के घर पर हमला बोल दिया। जिसके बाद दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए।इस दौरान दोनों पक्षों में पथराव और जमकर लाठी-डंडों सहित गोलियां चलने लगीं। एडवोकेट मोइन पक्ष से एडवोकेट सहित उसका शाहनवाज चाचा इकराम और बहन नाजिमा, मुस्कान, रूमा गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं दूसरे पक्ष से आसिफ, सद्दाम, शहजाद भी घायल हो गए। पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल भेज दिया। पुलिस का कहना है कि अभी कोई तहरीर नहीं आई है। तहरीर आने के बाद आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।


भावनपुर थाना प्रभारी अतर सिंह का कहना है कि हत्या के मुकदमे में पैरवी करने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई है। घायलों को उपचार के लिए भेज दिया गया है। तहरीर आने के बाद सख्त कार्रवाई की जाएगी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts