यूपीएचसी दादरी पर क्रिटिकल कंडीशन में पहुंची गर्भवती का सुरक्षित प्रसव कराया
प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा. अरुण के नेतृत्व में हुआ प्रसव, जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ और सुरक्षित
नोएडा, 25 जुलाई 2023। आपातकालीन परिस्थिति (क्रिटिकल कंडीशन) हो और सुविधा हो न हो! लेकिन अगर चिकित्सक ठान ले तो कुछ भी असंभव नहीं है। ऐसा ही कुछ हुआ नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर मंगलवार की सुबह। आपात परिस्थिति में यहां पहुंची एक गर्भवती का सुरक्षित प्रसव केन्द्र के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा. अरुण के प्रयास से संभव हो सकेगा। समय पर चिकित्सा सुविधा मिलने से जच्चा-बच्चा दोनों की जान बच गयी और अब दोनों स्वस्थ हैं।
यूपीएचसी दादरी पर मंगलवार को सुबह परिवार के लोग एक गर्भवती को लेकर पहुंचे। दादरी के रूपवास के निकट स्थित एस्कॉर्ट कालोनी की निवासी 25 वर्षीय दुलारी की हालात बहुत ही खराब थी। उसकी स्थित ऐसी थी कि उसे अगर उच्च स्वास्थ्य केन्द्र रेफर किया जाता तो उसकी और पैदा होने वाले बच्चे की जान को खतरा हो सकता था। केन्द्र पर प्रसव की सुविधा उपलब्ध नहीं है। करें तो क्या करें। दुलारी की स्थिति को देखते हुए डा. अरुण ने केन्द्र पर ही प्रसव कराने का फैसला किया। आनन फानन में साधन जुटाते हुए प्रसव की तैयारी की गयी। डा. अरुण और उनकी टीम ने सुरक्षित प्रसव कराया। अब जच्चा और बच्चा दोनों सुरक्षित और स्वस्थ हैं।
नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा. अरुण ने बताया- दुलारी को जिस स्थिति में लाया गया था वह बहुत की क्रिटिकल थी। जिस समय उसे केन्द्र पर लाया गया था उस समय गर्भस्थ शिशु आधा बाहर और आधा अंदर था। बच्चे पैर बाहर थे और हाथ व सिर अंदर था। ऐसी स्थिति तब होती है जब बच्चा उल्टा पैदा होता है। उन्होंने बताया ऐसी स्थिति को चिकित्सकीय भाषा में ब्रीच कहा जाता है। इस स्थिति में सिजेरियन (ऑपरेशन) ही एक मात्र विकल्प होता है। चूंकि केन्द्र पर प्रसव की सुविधा नहीं है और सिजेरियन करना तो असंभव ही था। उन्होंने बताया यदि दुलारी को किसी उच्च स्वास्थ्य केन्द्र भेजते तो मां और होने वाले बच्चे की जान को खतरा हो सकता था। इसलिए उन्होंने जोखिम लेते हुए केन्द्र पर ही प्रसव कराने का फैसला किया। उनकी पूरी टीम प्रसव की तैयारी में जुट गयी। साधन जुटाकर सुरक्षित प्रसव करा लिया गया। दुलारी को बेटा हुआ है। नॉर्मल डिलीवरी होने पर परिवार के सभी सदस्यों ने डा. अरुण का आभार व्यक्त किया है।
एनयूएचएम के नोडल अधिकारी डा. ललित, अपर शोध अधिकारी केके भास्कर सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने उन्हें बधाई दी है।


No comments:
Post a Comment