अकेले होने पर हिम्मत व दिमांग से काम लें - पूजा चौधरी
कार्यशाला में छात्राओं को गुड टच व बेैड टच के प्रति किया जागरूक
मेरठ। आरजी इंटर कालेज में उडान सोशनल वेलफेयर फाउडेशन के तत्वावधान में तीन दिवयीय कार्यशाला के दूसरे दिन छात्राओ को गुड टच व बैड टच के प्रति जागरूक किया गया। मार्शल आर्ट विशेषज्ञ ओम सैनी ब्लैक बेल्ट ने मार्शल आर्ट के माध्यम से छात्राओं को अकेले कही फंसने पर कैसे बचाव किया जाए। इसके बारे में बताया गया।
कार्यशाला के दूसरे दिन कालेज की कक्षा छः से बाहर तक की छात्राओं को लेकर कार्यशाला का आयेाजन किया। संस्था की ओर से संतोष ने गुड टच और बैड टच के बारे में बताया गुड टच माता पिता या भाई के छुने पर जो हमें असहज ना लगे जिस छुअन से हम कम्फर्ट (सहज) रहें ।
बैड टच हमारे नजदीकी व्यक्ति या किसी अन्य व्यक्ति के द्वारा हमारे प्राइवेट पार्ट को छूना या हमें जान बुझ कर इस तरीके से छूना जो हमें अच्छा नहीं लगता है जिसके छूने से अन्कम्फर्ट (असहज ) महसूस करते हैं। उसे बैड टच कहते हैं।
संस्था की ओर से मार्शल आर्ट के विषेशज्ञ ओम सैनी ने बताया कि कालेज की काफी ऐसी छात्राएं है जाे दूर दराज क्षेत्र से आती है। कभी वाहन न मिलने के कारण उन्हें घर पहुंचने में काफी देरी होती है। कई बार ऐसा मौका पर आता है। जब घर जाते समय वह अपने को अकेला महसूस करती है। ऐसे में अपने आप को चौकन्ना रखना है। अगर आपको अकेला देखकर कोई पीछा कर रहा है तो घबराने के बजाय हिम्मत से काम ले,अगर कोई आप पर अचानक से हमला करता है या आपको पकड़कर कहीं खींचने की कोशिश करता है उस समय आप अपनी रक्षा कैसे करेंगे सैनी ने आत्मरक्षा के गुर सिखाए।
संस्था की अध्यक्ष पूजा चौधरी ने बताया कभी हम रात में कही जा रही है और कोई हमारा पीछा कर रहा हो या कोई टेंपो या रिक्शा वाला हमें बताएं एड्रेस पर ना ले जा रहा हो ओर कहीं ले जा रहा हो तो उस स्थिति में हम अपनी सुरक्षा कैसे करेंगे हमें सबसे पहले किसे सूचित करना होगा किस नंबर पर हमें पुलिस को सूचित करना होगा कौन सी हेल्पलाइन पर काॅल करनी होगी जिससे पुलिस हमारी सहायता के लिए पहुंच सके। अपने परिजनों या दोस्तों को स्थिति से अवगत कराएं। अगर कोई आपको बार बार टच कर रहा है उसको सहन न करें । बल्कि उसका वहीं पर विरोध करें या अपने परिजनों को इसके बारे में बताएं । वह आपके अच्छे व बुरे के बारे में आपका हमेशा मार्ग दर्शन करेंगे । कार्यशाला में संस्था की ओर से अध्यक्ष पूजा चौधरी, संतोष कुमार, राम रस्तोगी , मार्शल विशेषज्ञ ओम सैनी (ब्लैक बेल्ट) शीतल यादव, स्कूल के प्रधानाचार्य रजनी शंखधार, इंदिरा, कमलेश राजवंशी ,अंजू रानी आदि सदस्य सम्मिलित रहे।



No comments:
Post a Comment