दिन ढलते ही महिला से लूटी चैन
बाइक सवार बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम
मेरठ। कडी चौकडी के बाद भी लूटपाट की घटनाओं पर पुलिस लगाम नहीं लगा पा रही है। शुक्रवार को थाना ब्रहम पुरी क्षेत्र के ओडियन सिनेमा के पास व थाने से चंद कदम दूरी पर सडक से गुजर रही एक महिला से बाइक सवार सोने की चैन लूट कर फरार हो गये। पीडित महिला किसी तरह थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए पहुंची । थाना पुलिस लूट की रिपोर्ट दर्ज कराने में आनाकानी करती रही। महिला के दबाव को देखते हुए पुलिस को रिपोर्ट दर्ज कराने के मजबूर होना ।
इंदिरा नगर निवासी दीपा कंसल पत्नी मनोज कंसल बाजार से शाँपिग कर घर जा रही थी। जैसे ही वह ओडियन सिनेमा के पास पहुंची। तभी पीछे से बाइक पर सवार होकर आए नकाबपोश बाइक सवार बदमाश उसके गले में पडी सोनेे की चैन को तोडकर भाग निकले। दीपा ने अचानक हुई घटना के बाद शोर मचाया। लेकिन बाइक सवार बदमाश भूमिया के पुल कर ओर फरार हो गये। दीपा ने घटना की जानकारी थाना पुलिस केा दी ।थाना पुलिस काफी देर तक महिला को रिपोर्ट दर्ज कराने में उलछाए रखी। जब दीपा ने कडा रूख अपनाया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर बदमाशों को तलाश करने का प्रयास किया । लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी।


No comments:
Post a Comment