लव जिहाद का आरोप लगाते हुए बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने काटा हंगामा 

युवक की पिटाई कर पुलिस को सौंपा 

मेरठ। मेरठ में होटल से बाहर निकल रही हिंदू युवती को मुस्लिम युवक के साथ बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पकड़ लिया। उन्होंने लव जिहाद का आरोप लगाकर युवक की पिटाई करने का प्रयास किया। हंगामा बढ़ने पर पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गए। वह युवक व युवती को थाने लेकर आ गए। पुलिस ने युवती के परिवार से संपर्क किया। लेकिन उन्होंने कार्रवाई करने से इंकार कर दिया।

लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र में रहने वाले एक मुस्लिम युवक की दोस्ती सोशल मीडिया के द्वारा हिंदू युवती से हुई थी। शुक्रवार को युवती बेगम पुल स्थित एक होटल में उसी युवक के साथ आई थी। होटल से बाहर निकलते समय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने युवती को पकड़ लिया। उस समय कार्यकर्ताओं की संख्या कम थी। जिस वजह से युवती बाजार की ओर निकल गई।

इसके बाद बड़ी संख्या में कार्यकर्ता पहुंच गए। उन्होंने युवती और युवक को पकड़ लिया। युवक की पिटाई करने की कोशिश की। हंगामा बढ़ने पर आसपास के व्यापारियों ने पुलिस को सूचना दी। वह युवक व युवती को थाने लेकर आ गए। लालकुर्ती थाना प्रभारी नरेश कुमार का कहना है कि युवती के परिवार ने तहरीर देने से मना कर दिया। मामले की जांच कर निष्पक्ष कार्रवाई की जाएगी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts