कलैक्ट्रेट सभागार में आगामी पर्वों को लेकर जनपद के समस्त धर्मगुरुओं व वरिष्ठ नागरिकों के साथ पीस कमेटी की बैठक हुई सम्पन्न
मेरठ। बुलंदशहर शुक्रवार को जिला पंचायत सभागार में जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में आगामी पर्वों (ईद उल अजहा, कावड़ यात्रा, महाशिवरात्रि, मोहर्रम इत्यादि)के सम्बन्ध में जनपद के समस्त धर्मगुरुओं व वरिष्ठ नागरिकों के साथ पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई।
जिलाधिकारी ने शांतिपूर्ण ढंग से त्यौहार मनाने के लिए जनपद में समाज के प्रतिष्ठित व्यक्तियों के साथ गोष्ठियों का आयोजन करने के सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए। बैठक में जिलाधिकारी ने ईद उल अजहा पर सार्वजनिक स्थान व खुले में तथा प्रतिबंधित पशुओं की कुर्बानी न करने के निर्देश दिए। और कुर्बानी के अवशेष को गहरे गड्ढे में दफनाने व तत्काल साफ-सफाई करने के समस्त अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया। साथ ही ईद पर सड़क पर नमाज न अदा करने निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने बैठक में कावड यात्रा के दौरान शिविर लगाने हेतु प्रमुख मार्ग से 10 फिट दूरी व सी0सी0टी0वी0 कैमरे लगाने के साथ ही खाना पकाने वालों व उनके सहयोगियों का सत्यापन करने के पश्चात ही अनुमति देने को निर्देशित किया, विद्युत तारों के नीचे व विद्युत ट्रांसफॉर्मर के बराबर में कावड़ यात्रा शिविर न लगाने के निर्देश दिए। बैठक में खाद्य पदार्थों के विभागीय अधिकारियों द्वारा गुणवत्ता परीक्षण करने के निर्देश दिए। कावड़ यात्रा के दौरान डी0जे0 कम ध्वनि से बजाने तथा अधिक ध्वनि प्रदूषण करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। कावड़ यात्रा के दौरान शिविर लगाने हेतु धन उगाही करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने कहा कि पूर्व में कावड यात्रा के दौरान समाज के लोगो द्वारा कावड यात्रा पर पुष्प वर्षा कर गंगा जमुना तहजीब का परिचय दिया गया, इसी प्रकार आगामी त्यौहार ईद उल अजहा व कावड़ यात्रा एव महाशिवरात्रि तथा मोहर्रम को सौहार्द के साथ मनाएं। साथ ही उन्होंने ने सड़क पर कार्यक्रम तथा गैर परंपरागत कार्यक्रम न करने के निर्देश दिए एव समस्त धार्मिक स्थलों पर सी0सी0टी0वी कैमरे लगवाने को निर्देशित किया। जनपद में संवेदनशील मार्गो पर नियमित पैट्रोलिंग करने के निर्देश दिए।
बैठक में जिलाधिकारी ने जनपद के समस्त अधिशासी अधिकारियों को साफ-सफाई का विशेष अभियान चलाकर साफ-सफाई करने व पानी की पर्याप्त मात्रा में आपूर्ति एव नमाज स्थल व कावड़ यात्रा के दौरान मार्गो पर पानी की टैंकरों की व्यवस्था एव वैकल्पिक जनरेटरो की व्यवस्था तथा चूना डाले जाने हेतु निर्देशित किया। बैठक में जिलाधिकारी ने विद्युत अधिकारी को त्यौंहारों पर बिना कटौती के पूर्ण विद्युत आपूर्ति करने तथा कावड़ यात्रा के दौरान विद्युत खम्बो को पॉलिथीन द्वारा ढकवाना तथा ट्रांसफार्मरों को कवर करने तथा विद्युत लाइनों की नियमित पैट्रोलिंग करने के निर्देश दिए। बैठक में त्यौहारों के अवसर पर सड़कों पर निराश्रित पशुओ को पकड़ने के निर्देश दिए। साथ ही बैठक में जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग को कावड यात्रा के दौरान मार्गो पर कैम्प लगाकर दवाई की समुचित आपूर्ति, हेल्थ कैम्प लगाने के निर्देश दिए। बैठक में जिलाधिकारी ने कावड़ यात्रा के दौरान मुख्य मार्गों पर शराब की दुकानों को बंद करने के निर्देश दिए और कावड़ यात्रा वाले मार्गो को गड्ढा मुक्त करने के निर्देश दिए।
बैठक में जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने आगामी त्यौहारों को सौहार्द पूर्ण रूप से मनाने हेतु जनपदवासियों से अनुरोध किया।इस अवसर पर जिलाधिकारी ने समस्त जनपद वासियों को आगामी त्यौंहारों की अग्रिम शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वि/रा) विवेक कुमार मिश्र, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) डा0 प्रशान्त कुमार, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) श्रीमती प्रयंका सिंह, मुख्य विकास अधिकारी कुलदीप मीना, एस पी सिटी सुरेन्द्र नाथ तिवारी, एस पी ग्रामीण बजरंग बली चौरसिया, एस पी क्राइम राकेश मिश्र, सिटी मजिस्ट्रेट सत्यप्रकाश सिंह व समस्त उपजिलाधिकारी एव समस्त सी ओ सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण तथा समाज के प्रतिष्ठित व्यक्ति उपस्थित रहे।


No comments:
Post a Comment