विद्युतआपूर्ति सुधारने के लिये प्लान्ड शटडाउन पर लगी रोक

मेरठ, 15 जून 2023। भीषण गर्मी को देखते हुये उपभोक्ताओं को सुचारू रूप से निर्बाध विद्युत आपूर्ति करने हेतु पूर्व निर्धारित शटडाउन पर रोक लगा दी गयी है। प्रबन्ध निदेशक, चैत्रा वी. ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार 22 जून तक किसी भी कार्य के लिये निर्धारित शटडाउन नही लिया जायेगा। सभी अधिकारियों को यह निर्देश दे दिये गये हैं कि यदि कोई विद्युत व्यवधान होता है तो उसे ठीक करने के लिये ही शटडाउन लिया जाये। इस सम्बन्ध में अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि विद्युत व्यवधान होने पर फाल्ट को प्राथमिकता पर अटेन्ट कर, ठीक किया जाये। उन्होंने कहा विद्युत व्यवधान को ठीक करने में विलम्ब होने पर, सम्बन्धित कार्मिक की जवाब-देही सुनिश्चित की जायेगी। इस सम्बन्ध में उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि अवर अभियन्ता, उपखण्ड अधिकारी, अधिशासी अभियन्ता एवं उच्चाधिकारी पीक आवर्स में अपने कार्य क्षेत्र में उपस्थित रहें तथा सम्बन्धित अधिकारी आपातकाल शटडाउन लेने से पहले मीडिया, स्थानीय जन-प्रतिनिधि और जनता को शटडाउन को रि-स्टोर करने में संभावित समय से भी सूचित करेंगे।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts