"चित्रों के माध्यम से ही योग के प्रति किया जागरूक"
"प्रेरक चित्रकारी से बताया योग का महत्व"
"चित्रो से बयां किए योग के लाभ"
मेरठ। अंतरराष्ट्रीय योग सप्ताह" के अंतर्गत कुलाधिपति उत्तर प्रदेश शासन, आनंदीबेन पटेल के दिशा निर्देशन व कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला जी की प्रेरक मार्गदर्शन में ललित कला विभाग, चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय द्वारा "अंतरराष्ट्रीय योग प्रतियोगिता सप्ताह" सफल आयोजन किया गया।
जिसका शुभारंभ आज 15 जून को कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला ने मां सरस्वती पर दीप पुष्प अर्पित कर व प्रज्वलित कर किया योग प्रतियोगिता सप्ताह का शुभारंभ पेंटिंग प्रतियोगिता से किया गया जिसमें ललित कला विभाग एवं अन्य महाविद्यालयों के प्रतिभागियों ने बड़े आकार के कैनवस बोर्ड पर योग जागरूकता से संबंधित प्रेरक चित्रकारी की। बतौर मुख्य अतिथि प्रोफेसर संगीता शुक्ला कुलपति ने कहां कि विद्यार्थी कलाकारों द्वारा पेंटिंग के माध्यम से आकर्षक रूप में जीवन में योग का महत्व योग के प्रकार योग के लाभ तथा योग और आध्यात्मिक चेतना के अंतर्संबंध को बहुत ही सुंदर और सजीव रूप में प्रस्तुत किया गया। जो जनसमूह को योग के प्रति जागरूक कर रहे हैं। उन्होंने कार्यक्रम संयोजिका प्रोफ़ेसर अलका तिवारी को शुभकामनाएं दी और कहा ललित कला विभाग का यह प्रयास अत्यंत सराहनीय है प्रतियोगिता के परिणाम की घोषणा 16 जून को की जाएगी। कार्यक्रम संयोजिका प्रोफ़ेसर अलका तिवारी ने बताया की योग प्रतियोगिता सप्ताह के अंतर्गत प्रत्येक दिन 22 प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा जिसके अंतर्गत निबंध प्रतियोगिता पोस्टर, स्लोगन, भाषण, वाद विवाद ,रंगोली वह क्विज आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन प्रतिदिन किया जाएगा।
धीरेंद्र कुमार कुलसचिव ने कहा कि योग शरीर मन और आत्मा को एकत्र कर उज्जवल स्वस्थ और समतुल्य जीवन जीने का एक तरीका है स्वस्थ समाज के निर्माण में योग की महती भूमिका है।इस अवसर पर प्रोफेसर मृदुल कुमार गुप्ता, प्रोफेसर बीरपाल चीफ प्रॉक्टर, पूर्व प्रति कुलपति प्रोफेसर वाई विमला, प्रोफ़ेसर बिंदु शर्मा, कुलानुशासक प्रोफ़ेसर भूपेंद्र राणा, प्रोफेसर बिंदु शर्मा, प्रोफेसर प्रदीप चौधरी,प्रोफ़ेसर जे ए सिद्दीकी, मुख्य अभियंता मनीष मिश्रा प्रेस प्रवक्ता मितेंद्र गुप्ता एवं प्रवीण पंवार, डॉ पूर्णिमा वशिष्ठ, डॉ शालिनी धामा, दीपक त्यागी, शालिनी त्यागी एवं अनेक विभागों के विद्यार्थी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम संयोजिका प्रोफ़ेसर अलका तिवारी ने सभी का स्वागत एवं आभार व्यक्त किया।


No comments:
Post a Comment