नन्द के आनंद भयो जय कन्हया लाल की
मेरठ:शास्त्री नगर ई ब्लॉक में भागवत कथा के चतुर्थ दिवस में राम व कृष्ण जन्म को उत्सव के रूप में मनाया ।श्री श्याम सुंदर \महाराज ने व्यास पीठ से श्री राम व श्री कृष्ण जी को जीवन का आधार बताया उन्होंने दो वँशो का वर्णन करते हुए श्रीराम का जन्म सूर्यवंश में व श्रीकृष्ण का जन्म चन्द्रवंश में हुआ था ।उन्हेंने कहा कि श्रीराम ने मर्यादा का आदर्श प्रस्तुत कर मर्यादा पुरूषोत्तम कहलाये वही श्रीकृष्ण ने सामाजिक व्यवस्था को पूर्ण करने के लिये गीता का उपदेश दिया और कर्मयोगेश्वर कहलाये ।
इस लिए जीवन मे सुंदर है दोनों नाम चाहे कृष्ण जपो या राम , जीवन के उद्धारक है दोनों नाम।।
दोनों का पृथ्वी पर जीवनमर्यादा के लिए हुए ।श्री राम ने माता पिता-के मध्य पुत्र का आचरण,गुरु -शिष्य , भाई का भाई से, राजा का प्रजा से,मनुष्य का मनुष्य से, मनुष्य का जीवो से जैसे अनेको मर्यादित आचरण जीवन के लिए प्रस्तुत किया।वही श्रीकृष्ण ने सम्पूर्ण जीवन को हर हाल व हर परिस्थितयों में कर्मप्रधान का आदर्श प्रस्तुत किया। आज पंडाल में राम जन्म व कृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम व उत्साह से मनाया ।आज व्यास पीठ का पूजन मुख्य यजमान श्रीमती मधु अरोरा, डॉ मनीषा अरोरा, सुरभि सेठ, भाजपा नेता आलोक सिसोदिया, अमित गुप्ता,व आरतीकर्ता सुष्मिता, रोली, ममता, निधि, प्रियंका, संजना ,रुचि, सुनील शर्मा, आशीष, नरेश, आदि रहे ।


No comments:
Post a Comment