हिन्दी साहित्य अकादमी देश भर से 20 नए कवियों का करेगी सम्मान होगा बड़ा कवि सम्मेलन
मेरठ। हिन्दी साहित्य अकादमी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सौरभ जैन सुमन के नेतृत्व में मेरठ सम्भाग की एक बैठक अमेरिकन किड्स साकेत में हुई। जिसमें बताया गया की आगामी 2 जुलाई को आईआईएमटी कॉलेज के सभागार में देश भर से चुने गए 20 नवोदित कवियों को सम्मानित किया जाएगा और होगा एक वृहद कवि सम्मेलन। मेरठ सम्भाग के अध्यक्ष मनमोहन भल्ला मन ने बताया की सभी नवोदित कवियों का सम्मान "मयराष्ट्र नवरत्न काव्य सम्मान" से देश के वरिष्ठ ओज कवि डॉ हरिओम पंवार करेंगे। वहीं कार्यक्रम का संचालन देश की लोकप्रिय कवयित्री डॉ अनामिका जैन अम्बर करेंगी।
राष्ट्रीय कोष प्रभारी डॉ प्रतीक गुप्ता ने बताया की संगठन नए कवियों के लिए निरंतर कार्य कर रहा है। अभी हाल ही में मेला नवचंडी में भी संगठन की ओर से नवरत्न कवि सम्मेलन का भव्य आयोजन किया गया था जिसमें बाहर के 9 नव कवियों ने काव्यपाठ किया था। वहीं संगठन के तत्वावधान में हस्तिनापुर में आयोजित किए गए कवि कुंभ में लगभग 250 नवोदित एवम 65 स्थापित कवियों ने भाग लिया था।बैठक में राष्ट्रीय महासचिव उमंग गोयल, कवि मयूर, सुधीर अनुपम, क्षमा गुप्ता, वेद ठाकुर, उदिता शर्मा आदि सम्मिलित हुए।


No comments:
Post a Comment