एक शाम देश के नाम सांस्कृतिक सध्या पर झूमे दर्शक
मेरठ। गुरूवार प्रान्तीयकृत मेला नौचंदी पटेल मंडप में एक शाम देश के नाम सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन नवरत्न नटराज कलाकृति संस्थान एवं द रॉयल इवेंट्स द्वारा आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि महापौर हरिकांत अहलूवालिया एवं कार्यक्रम अध्यक्ष वरिष्ठ समाजसेवी अश्विनी गुप्ता द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम में देशभक्ति गीत 'देश रंगीला' एवम् योग कला की बच्चों ने सुंदर प्रस्तुति दी।अशीष के तेजस अविष्कार की भी बहुत प्रशंसा की गई साथ ही इंसानियत भी एक धर्म संस्था के माध्यम से दिव्यांग समाज के कलाकारों द्वारा कला का सुंदर प्रदर्शन किया गया। वरिष्ठ अतिथिगण जिलाधिकारी दीपक मीणा, नगर आयुक्त अमित पाल शर्मा, अपर जिला अधिकारी दिवाकर सिंह ,सिटी मजिस्ट्रेट राहुल विश्वकर्मा ,अपर नगर आयुक्त ममता मालवीय ,प्रमोद कुमार , अमरेश मौर्य।कार्यक्रम संयोजक नरेंद्र राष्ट्रवादी ,सह संयोजिका तान्या वर्मा,उप संयोजक लोकेश राजपूत व सागर चौधरी ,विशेष सहयोगी फिरोज शाह,सह संयोजक डॉ राजीव अग्रवाल,उप संयोजिका नीता गुप्ता द्वारा कार्यक्रम में बच्चो को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया ।कार्यक्रम का संचालन नौशाद, सुधीर गौतम,शान मोहम्मद गायक द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मेरठ शहर के गणमान्य जनप्रतिनिधिगण एवं समाजसेवीगण सम्मिलित हुए। कार्यक्रम में सरबजीत कपूर,अंकुर गोयल,नासिर सैफी,संजय शर्मा ,विशाल बिंदल,राकेश गॉड,संजय जैन,प्रतीस सिंह,पूजा राष्ट्रवादी,शशांक राष्ट्रवादी,ममता वर्मा, एडवोकेट पूनम,कादिर,सीमा शर्मा आदि का विशेष सहयोग रहा ।।


No comments:
Post a Comment