पैसे की भूख में कोतवाल बन गया डकैत
बांदा के व्यापारी से लूट ली 50 किलो चांदी
बनने वाला था डिप्टी एसपी, अब होगी गैंगस्टर की कार्रवाई
औरैया।चौबे जी बनने चले थे, छब्बे जी बनकर लौटे। यह कहावत लूट की घटना के मुख्य गैंग लीडर भोगनीपुर कोतवाली निरीक्षक अजय पाल पर बिल्कुल सटीक बैठती है। औरैया एसपी के मुताबिक लगभग एक माह बाद आने वाली पदोन्नति की सूची में अजय पाल डिप्टी एसपी के पद पर पदोन्नत होने वाला था। लेकिन लालच ने उसको अंधा बना दिया और वह लूट की घटना में गिरफ्तार होकर जेल पहुंच गया।
लोगों की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालते-संभालते पैसों की भूख ऐसी बढ़ी कि कोतवाल लुटेरा बन गया। अपने पूर्व परिचित अपराधियों से मिलकर बांदा के व्यापारी से 50 किलोग्राम चांदी लूट ली। लूट की घटना में जिस स्कार्पियों को किराए पर लिया उसके चालक को रात भर भोगनीपुर कोतवाली में बैठाए रखा, ताकि यह जानकारी न हो सके कि गाड़ी का इस्तेमाल कहां और किस काम के लिए किया जा रहा है। फिलहाल पुलिस गाड़ी मालिक, चालक समेत अन्य की तलाश में जुटी है।
एसपी चारू निगम के अनुसार लगभग एक माह बाद आने वाली पदोन्नति की सूची में अजय पाल डिप्टी एसपी के पद पर पदोन्नत होने वाला था। औरैया के बुंदेलखंड एक्सप्रेव पर लूट की वारदात में कोतवाली निरीक्षक अजय पाल कठेरिया, दरोगा चिंतन कौशिक व हेड कांस्टेबल रामशंकर के शामिल होने के बाद खाकी शर्मसार हुई है।
लूटकांड से खाकी हुई है शर्मसार
इस वारदात से कानपुर देहात पुलिस का सिर भी झुका है। इधर, बुंदेलखंड एक्सप्रेस पर हुई इस घटना के बाद औरैया एसपी लगातार सक्रिय रहीं। उन्होंने पुलिस टीम लगा कर छानबीन की तो पता चला इस लूट के गिरोह का सरगना कोई और नहीं बल्कि पड़ोसी जिले कानपुर देहात के भोगनीपुर में तैनात कोतवाल अजय पाल कठेरिया है।
प्राइवेट गाड़ी से भोगनीपुर पहुंचे थे अधिकारी
लखनऊ तक वरिष्ठ अधिकारियों को इससे अवगत कराया गया फिर माल बरामदगी के लिए औरैया एसपी सादे कपड़ों में प्राइवेट गाड़ी से भोगनीपुर पहुंची। वहां देहात एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति भी बाइक से पहुंचे। दोनों जिलों के एसपी ने मिलकर कोतवाल के आवास पर छापामारी की। अधिकारियों के पहुंचने जिस कोतवााल ने सैलूट मारा कुछ देर बाद वही लुटेरा निकला। इस पर पुलिस अधिकारी हैरत में है। पुलिस कर्मियों को निलंबित करते हुए उनकी वर्दी टोपी तत्काल जमा करा ली गई है। कोतवाली के हेड कांस्टेबल रामशंकर फरार है। पुलिस फरार आरोपी की तलाश कर रही है।


No comments:
Post a Comment