एनसीपी में बड़ा बदलाव
 सुप्रिया सुले और प्रफुल्ल पटेल होंगे कार्यकारी अध्यक्ष
नई दिल्ली (एजेंसी)।
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) में पार्टी प्रमुख शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले और प्रफुल्ल पटेल को एक बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई। दोनों को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है।
बता दें कि हाल ही में शरद पवार ने पार्टी प्रमुख से इस्तीफा देने की घोषणा की थी जिसके बाद  कार्यकर्ताओं की नाराजगी देखी और लंबे समय तक नेताओं के मनाने की कवायद भी चली।  
वहीं, शरद पवार ने पार्टी में दो नए कार्यकारी अध्यक्ष बनाकर हाईकमान ने चौंका दिया है। आज एनसीपी का स्थापना दिवस है। पार्टी प्रमुख शरद पवार ने कहा, एनसीपी को मजबूत करने के लिए हम सब लोगों को काम करना पड़ेगा।  प्रफुल्ल पटेल और सुप्रिया सुले को वर्किंग कमेटी का प्रेसिडेंट बनाने का निर्णय लिया जा रहा है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts