लिव इन पार्टनर का हत्यारा निकला एचआईवी पॉजिटिव
अदालत ने 16 जून तक भेजा हिरासत में, बोला- वह मेरी पत्नी थीमुंबई (एजेंसी)।
महाराष्ट्र के ठाणे स्थित एक फ्लैट में महिला की लाश मिलने के तीन दिन बाद पुलिस ने फ्लैट से शवों के टुकड़ों को बरामद कर लिया है। अदालत ने आरोपी मनोज साने को 16 जून तक हिरासत में भेज दिया है।
बता दें, मृतका सरस्वती वैद्य (36) ठाणे में मनोज साने (56) के साथ लिवइन में मीरा रोड के आकाशदीप बिल्डिंग में वैद्य रहती थी और पुलिस ने यहीं से शनिवार को शवों के टुकड़ों को जब्त किया है। फ्लैट में छानबीन के दौरान कुछ बालटियों और बर्तनों में शव के टुकड़े पड़े थे। इसके अलावा प्रेशर कुकर में भी शव पाया गया। जमीन पर भी कई जगह महिला के बाल पड़े थे।
पुलिस के अनुसार, आरोपी ने बताया है कि वैद्य ने जहर पीकर सुसाइड किया था। उसके शव को ठिकाने लगाने के लिए मैंने टुकड़े किए थे। वह एचआईवी पॉजिटिव है। दोनों के बीच में कभी रिश्ते नहीं बने और वह उसकी लिवइन पार्टनर नहीं बल्कि पत्नी है।
पुलिस अधिकारी का कहना है कि पुलिस ने मामले में वैद्य के परिजनों से बात की और शुक्रवार को उसकी तीन बहनों ने पुलिस को बयान दर्ज कराए हैं।


No comments:
Post a Comment