एकीकृत निक्षय दिवस के मौके पर गोद लिए गए 106 क्षय रोगी
- जिला क्षय रोग केंद्र, मोदीनगर सीएचसी, गोविंदपुरम और चिरौड़ी में हुए एडॉप्शन कार्यक्रम
- क्षय रोगियों को गोद लेकर भावनात्मक सहयोग के साथ उपलब्ध कराया गया पुष्टाहार
गाजियाबाद, 16 जून, 2023। एकीकृत निक्षय दिवस के मौके पर जनपद में कई एडॉप्शन कार्यक्रम आयोजित किए गए। इन कार्यक्रमों के दौरान कुल 106 क्षय रोगियों को गोद लेकर भावनात्मक सहयोग और पुष्टाहार उपलब्ध कराया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डा. भवतोष शंखधर ने सभी निक्षय मित्रों का पुण्य के इस कार्य के लिए आभार जताया और अन्य लोगों से भी आगे आने का आह्वान किया। सबसे अधिक 45 क्षय रोगी शुक्रवार को गोविंदपुरम में दिव्यांग आयुर्वेदिक चिकित्सक डा. राहुल चतुर्वेदी ने गोद लिए। बता दें कि डा. चतुर्वेदी पुराने निक्षय मित्र हैं और पहले भी क्षय रोगियों को गोद लेते रहे हैं।
जिला क्षय रोग केंद्र पर 20 क्षय रोगी मिगलानी मेडिकल स्टोर के संचालक छतरपाल की ओर से गोद लिए गए। बृहस्पतिवार को ही मोदीनगर सीएचसी पर एमओआईसी डा. कैलाश चंद्र की मौजूदगी में राष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा संस्थान की उत्तर प्रदेश अध्यक्ष सुमन चौधरी ने 30 क्षय रोगियों को सामाजिक व भावनात्मक सहयोग के लिए गोद लिया और पोषण पोटली उपलब्ध कराई। कार्यक्रम के दौरान सुधा तोमर, रेखा चौधरी, नकुल त्यागी, एसटीएस पवन कुमार, टीबीएचवी राकेश कुमार, एलटी दिनेश कुमार और फार्मासिस्ट कुमार पाल आदि मौजूद रहे। इसके अलावा 11 क्षय रोगियों को ग्राम प्रधान चिरौड़ी की ओर से गोद लिया गया।


No comments:
Post a Comment