प्रतियोगिता के विजेताओं को मिला सम्मान 

 मेरठ। शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला महाविद्यालय  में अंग्रेजी विभाग में विभागीय परिषद के अंतर्गत पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में अंग्रेजी परिषद के अंतर्गत आयोजित की गई प्रतियोगिताओं में विजेता छात्राओं तथा परिषद के पदाधिकारियों को पुरस्कृत किया गया l

 इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ )अंजू सिंह ने प्रतियोगिताओं की विजेता छात्राओं को बधाई दी तथा छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किए गए कार्यक्रमों की प्रशंसा की । कार्यक्रम का शुभारंभ  अंग्रेजी विभाग की विभाग प्रभारी, प्रोफेसर मोनिका चौधरी द्वारा प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ )अंजू सिंह के स्वागत उद्बोधन से किया गया। उक्त अवसर पर अंग्रेजी विभाग में निबंध प्रतियोगिता एवं पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में विजेता छात्राओं शिखा रानी, कुमारी काजल सिंह, कुमारी विनीता , कुमारी आयुषी  चौधरी , कुमारी विनीता, कुमारी सृष्टि, एलिजा खान, इशिका , कुमारी मधु तथा कुमारी काजल आदि छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के अंत में डॉ उषा साहनी द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया । उक्त कार्यक्रम को आयोजित कराने में अंग्रेजी विभाग की डॉ उषा साहनी तथा डॉक्टर शबीना परवीन का विशेष योगदान रहा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts