घायल जेई का हाल जानने के पहुंची एमडी पीवीवीएनएल
मेरठ। बिजनौर में कनेक्शन काटने गये एक बिजली विभाग के जेई को गोली मार दी गयी। घायल जेई को आनन फानन में मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। रविवार को एमडी चेत्रा वी जेई को देखने के लिए मेडिकल कालेज पहुंची। उन्होने मेडिकल अफसरों से बात कर जेई केा बेहतर उपचार देने के निर्देश दिए। वही इस घटना से अधिकारियोे व कर्मचारियों में भारी रोष है। फिलहाल मेडिकल के चिकित्सकों के द्वारा जेई को खतरे से बाहर बताया जा रहा है।


No comments:
Post a Comment