बंद पेपर मिल में आग लगने से लाखों का सामान जलकर राख
मेरठ। थाना जानी नगर क्षेत्र के बागपत राेड स्थित स्टार क्राफ्ट पेपर मिल में रविवार को शॉट सर्किट से भंयकर आग लग गयी। थोडी देर में आग ने विकराल रूप ले लिया। मौके पर पहुंची दमकल की गाडियों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। आग से पेपर मिल में रखा लाखों रूपये का सामान जलकर राख हो गया।
रविवार को साप्ताहिक अवकाश होने के कारण पेपर मिल बंद पडी थी। इसी दौरान मशीनों में हुए शॉट सर्किट के चलते पेपर मिल के एक हिस्से में आग लग गया। आसपास के लोगों ने मिल से धुंआ निकला देख पुलिस को सूचित किया। तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग की जानकारी दमकल विभाग को दी गयी। सूचना पर पहुंची दो दमकल गाडियों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। आग का कारण शॉट सर्किट बताया जा रहा है। नुकसान का आंकलन किया जा रहा है।



No comments:
Post a Comment