एक लाख रूपये दो नहीं तो वरना सोशल मीडिया को जानते हो ...

फिल्म व टीवी कलाकार को मिली धमकी , सोशल मीडिया से बनायी दूरी 

 मेरठ।  शास्त्री नगर निवासी एक टीवी  व फिल्म कलाकार को एक महिला ने मोबाइल पर एक लाख रूपये देने को कहा है। न देने पर सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी गयी है। कलाकार ओडी राजपूत ने  पुलिस से  शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की है। वही धमकी के बाद कलाकार ने सोशल मीडिया से दूरी बना ली है।

ओडी राजपूत ने बताया कि उनके मोबाइल पर शनिवार को एक व्हाटसएप कॉल आयी थी दूसरी ओर से बोलने वाली एक महिला थी। जिसने उन्हें धमकाते हुए वीडिया व फोटो वायरल करने की धमकी दी। जिस पर उन्होंने बताए गये नम्बरों पर 17 हजार रूपये ट्रांसफर कर दिये। उन्होंने बताया कि अब वह एक लाख रूपये देने की मांग कर रहे है। एक लाख रूपये न देने पर अश्लील फोटो व वीडियाे वायरल करने की धमकी दे रहे है।  




No comments:

Post a Comment

Popular Posts