आईआईएमटी बोर्डिंग स्कूल में मस्ती में झूमे बच्चे

- फ्रेशर पार्टी व मदर्स डे का किया आयोजन
मेरठ। आईआईएमटी बोर्डिंग स्कूल में आयोजित फ्रेशर पार्टी व मदर्स डे समारोह में बच्चे मस्ती में झूम उठे। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में अपनी प्रतिभा से बच्चों ने सभी का मन मोह लिया। मंच पर नृत्य करते बच्चों को देखकर अभिभावक व दर्शक भी भावविभोर हो गये।
कार्यक्रम का शुभारंभ करने के बाद प्रबंध संचालिका श्रीमती पियांशु अग्रवाल ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए नये विद्यार्थियों को आशीर्वाद प्रदान किया। पियांशु अग्रवाल जी ने जीवन में मां का महत्व बताते हुए विद्यार्थियों को अच्छी शिक्षा ग्रहण कर मां के विश्वास पर खरा उतरने को प्रेरित किया। आईआईएमटी बोर्डिंग स्कूल के प्रधानाचार्य राज बहादुर सिंह ने प्रबंध संचालिका महोदया व अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए छात्रों को कड़ी मेहनत और लगन से शिक्षा प्राप्त कर जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।
नवागत विद्यार्थियों के स्वयं का परिचय देने के बाद रंगारंग कार्यक्रमों की श्रृंखला में बच्चों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर सभी को रोमांचित कर दिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं, कार्यक्रम समन्वयक प्रिंस वर्मा व भारती कश्यप, मीडिया प्रभारी सुनील शर्मा की विशेष भूमिका रही।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts