सीबीएसई की दसवी की परीक्षा के परिणामों में श्री चैतन्या ने उडाई आंधी
89 प्रतिशत शाखाओं का शत प्रतिशत रहा रिजल्ट
मेरठ। दसवीं कक्षा के परिणामों में श्री चैतन्या ने उड़ाई आँधी श्री चैतन्या ने 498 के उच्चतम अंकों के साथ एक बार फिर आलइंडिया नं. 1 का रिकार्ड स्थापित कर दिया है । । 497 अंकों के साथ 2 497 और उससे ऊपर के अंकों के साथ 3 495 और उससे ऊपर के अंकों के साथ 5 490 और उससे ऊपर के अंकों के साथ 46 480 और उससे ऊपर के अंकों के साथ 442 470 और उससे ऊपर के अंकों के साथ स्कूल के 1136 विद्यार्थियों ने अद्भुत रिकार्ड स्थापित किए । 89% शाखाओं में उत्तीर्णता का परिणाम शत प्रतिशत रहा । स्कूल की उत्तीर्णता का प्रतिशत 99.2% है।
श्री चैतन्या पाठशाला की एकेडमिक डायरेक्टर, सीमा ने बताया कि श्री चैतन्या स्कूल अधिकतर राज्यों में अधिकतम अंकों के साथ, अधिकतम उत्तीर्णता प्रतिशत के साथ सिर्फ उन राज्यों में ही नहीं बल्कि देश में ही नं. 1 स्थान पर काबिज़ है । एकेडमिक डायरेक्टर सीमा मैडम ने यह भी कहा कि 2022 2023 के शैक्षणिक वर्ष में, देश भर में CBSE द्वारा संचालित दसवीं परीक्षा परिणामों में श्री चैतन्या टेक्नो करिकुलम ने, उच्चतम अंकों के मामलों में या 100 / 100 अंक प्राप्त करने के मामलों में सबसे अधिक संख्या में रिकार्ड परिणाम प्राप्त किए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि ओलंपियाड जैसी राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगी परीक्षा परिणामों में टॉप रैंक्स में नं. 1; वहीं दूसरी ओर SSC बोर्ड और CBSE बोर्ड जैसी अत्यधिक प्रतिष्ठात्मक परीक्षाओं में श्री चैतन्या स्कूल - टेक्नो करिकलुम स्कूल विद्या के लिए सही मायने में एक मज़बूत स्तंभ है । कहा कि हर छात्र की व्यक्तिगत देखभाल, प्रयोगात्मक शिक्षण पद्धति, सी- आइपीएल, एम.पी.एल., सी-बैच, सिविल्स, मेडिकॉन और इसके साथ ही टेक्नो जैसे बहुप्रतिष्ठित एकेडमिक प्रोग्राम्स, सूक्ष्म स्तरीय शिक्षण व्यवस्था और साथ ही समर्पित भाव से काम करने वाले अध्यापकों की वजह से ही ऐसी अद्भुत सफलता मिलती है। श्री चैतन्या विद्या के व्यवस्थापक चेयरमेन डॉ. बी. एस. राव जी ने हार्दिक अभिनंदन करते हुए कहा कि इतनी अद्भुत सफलता छात्रों, अभिभावकों, अध्यापकों और इतर सहायक कर्मियों के कठोरतम प्रयासों के द्वारा ही संभव है।


No comments:
Post a Comment