सोनिया की दसवीं की काजल बनी जिला टॉपर 99.60 प्रतिशत अंक प्राप्त किए
12वीं में सोफिया की अमर्शा को मिला पहला स्थान,98.25 प्रतिशत अंक पाए
द्वितीय स्थान पर सेंट मैरिज के आर्यमन और वत्सल 98 प्रतिशत प्राप्त किए
मेरठ। रविवार को सीआईएससीई बोर्ड ने कक्षा 10 के परिणाम जारी कर दिए । मेरठ से सोफिया की दसवीं की छात्रा काजल गोयल ने जिले में टॉप किया। 99.60% अंक हासिल कर जिले स्तर पर पहली रैंक हासिल की।12वीं में सोफिया कीअमर्शा को मिला पहला स्थान,98.25 प्रतिशत अंक पाए । द्वितीय स्थान पर सेंट मैरिज के आर्यमन और वत्सल 98 प्रतिशत प्राप्त किए ।
शनिवार को सीबीएसई के दसवीं व बारहवीं के रिजल्ट के बाद रविवार की दोपहर को आईसीएसई ने दसवी व बाहरवी का रिजल्ट घोषित कर दिया। मेरठ की सोफिया की दसवी की छात्रा काजल गोयल ने जिले को टॉप किया है। उसने 99.60% अंक हासिल किए है। वही 12वीं में सोफिया की अमर्शा को मिला पहला स्थान,98.25 प्रतिशत अंक पाए । द्वितीय स्थान पर सेंट मैरिज के आर्यमन और वत्सल 98 प्रतिशत प्राप्त किए । काजल के जिला टॉप करने पर उसके परिजन फुले नहीं समा रहे है। इस बारे में काजल के परिजनों से बात करने का प्रयास किया गया तो माॅ पिंकी गोयल व पिता संजय गोयल का कहना था जो एक व्यापारी है। उनका कहना है उनकी बेटी ने पढ़ाई को निरंतरता बनाए रखा है। जिसका रिजल्ट आपके सामने है। वहीं काजल का कहना है उसका सपना गायनिक डॉक्टर बनने का है। जिससे लोगों की सेवा कर सके। उसने बताया कि उसने दिल्ली के एक सीबीएसई में कक्षा 11 एडमिशन लिया है।
ये रहे जिले टॉपर
1. काजल गोयल 99.60% सोफिया गर्ल्स स्कूल
2. वेदांश गर्ग 99% सेंट मैरिज अकादमी
3. विशेष अग्रवाल 98.80% सेंट मैरी एकेडमी
3. पार्थ आश्वलायन 98.80% सेंट मैरी एकेडमी


No comments:
Post a Comment