आखिरकार धरा गया शातिर चेन लूटेरा 

 लूटे 42 मुकदमों में थी पुलिस को तलाश 

 मेरठ। एसओजी टीम, सर्विलांस टीम व थाना नौचंदी पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में शातिर चैन स्नैचर गिरफ्तार, कब्जे से विभिन्न थानों से स्नैचिंग की घटना से सम्बन्धित पीली धातु की चैन, पीली धातु की अंगूठी व घटना में प्रयुक्त चोरी की अपाचे मोटर साईकिल एवं तमंचा कारतूस बरामद की है। पकडे गये चेन लूटरें के खिलाफ 42 थानों में लूट के मुकदमें दर्ज है। पुलिस को काफी लंबे समय से तलाश थी। 

 शास्त्रीनगर थाना नौचन्दी मेरठ निवासी वादिया की तहरीर के आधार पर गले से चैन लूटकर ले जाने के सम्बन्ध मे थाना नौचंदी पर  धारा 392 भादवि पंजीकृत किया गया था। मुकदमा उपरोक्त की घटना को यथाशीघ्र अनावरण कर लूटे गये माल की शत प्रतिशत बरामदगी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व पुलिस अधीक्षक नगर मेरठ द्वारा निर्देशित किया गया था।
     मुकदमा उपरोक्त की घटनाओ का सफल अनावरण करते हुए चैंकिग के दौरान एसओजी टीम, सर्विलांस टीम व थाना नौचन्दी पुलिस द्वारा अभियुक्त संजय उर्फ डोली उर्फ खुशीराम उर्फ अशोक पुत्र राज सिंह निवासी फफराना कस्बा व थाना मोदीनगर जिला गाजियाबाद हाल निवासी गंगापुरम  गंगानगर जनपद मेरठ को पीर तिराहे के पास से 1 तमंचा 315 बोर मय2 जिन्दा कारतूस व लूट की घटनाओं मे प्रयुक्त चोरी की अपाचे मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि मैं और मेरा दोस्त मेरठ शहर मे अलग-अलग जगहो पर सडक चलती महिलाओ से चैन लूट की घटना कर रहे थे और हमने मेरठ शहर में अलग-अलग जगहों से चैन लूट की कई घटनाओ को अंजाम दिया है। अभियुक्त की निशादेही पर लूटी गयी 06 पीली धातु की चैन व 1 अंगुठी, 1 सफेद धातु का गले का पैन्डिल व 3000/-रूपये बरामद किये गये है। अभियुक्त एक शातिर किस्म का अपराधी है जो अपने साथी के साथ मिलकर राह चलती महिलाओ के गले से झपट्टा मारकर चैन लूटने की घटनाओ को अंजाम देता है। जिसके द्वारा पूर्व मे भी चैन लूट/चोरी की काफी घटनाओ को अंजाम दिया गया है। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts