वोटोंं के बटवारे के कारण भाजपा को हुआ फायदा 

मेरठ । निकाय चुनाव में भाजपा का कमल जमकर खिला है।  मेरठ में भाजपा के 39 पार्षद विजयी हुए तो अकेले कैंट क्षेत्र में बीस पार्षद भाजपा से है। इसका श्रेय भाजपा कैंट विधायक अमित अगवाल को जाता है। जिनकी मेहनत रंग लायी है। 



 शहर की बात करे तो  भाजपा के 39 पार्षद विजयी हुए है। बहुजन समाज पार्टी के छह पार्षद जीते है। समाजवादी पार्टी के 13 पार्षद जीते है। चन्द्रशेखर की आजाद समाज पार्टी ने तीन सीट जीत कर अपना खाता खोला है। एक दर्जन उम्मीदवार निर्दलीय है जिन्होंने जीत हासिल की है। एक सीट इंडियन मुस्लिम लीग को मिली है। लेकिन जिस पार्टी से सबसे अधिक चौकाया है तो वह ओवसी की एआईएमआईएम  पार्टी है। जिसके 11 उम्मीदवारों ने जीत  हासिल की है। इतना हीनहीं मेयर के चुनाव में  ओवसी की पार्टी के अनस को भी  मुस्लिम समुदाय के वोट मिले है।

 कुल मतो की बात करें तो  निकाय चुनाव में कुल 574577 वोट पडे । जिसमें 274पोस्टल वोट भी शामिल है। इमसे से  भाजपा के हरिकांत अहलूवालिया को 235852 मत प्राप्त हुए ।  एआईएमआईएम के अनस को 128543 वोट प्राप्त किए । जबकि सपा की सीमा प्रधान को 115860 वोट मिले  बसपा के हशमत मलिक को 54030 वोट मिले। भाजपा के हरिकांत अहलूवालिया को 235852 मत प्राप्त हुए । अगर गठबंधन सही प्रत्याशी को चुनाव के मैदान में उतारते तो रिजल्ट कुछ और ही होता। वोटों के धुर्वीकरण के कारण भाजपा के हरिकांत अहलूवालिया को लाभ मिला । 



नोटा का वोटरों ने जमकर किया इस्तेमाल 

 निकाय चुनाव में इस बार नोटा का जमकर वोटरों ने प्रयोग किया है। 2082  ऐसे मतदाता ने सामने आए जिसने किसी भी प्रत्याशी को वोट देना उचित नहीं समझते हुए नोटा का बटन दबाया 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts