सैमसंग इनोवेशन कैम्पस के पहले बैच के छात्रों ने योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में हासिल की स्नातक डिग्री

मेरठ : सैमसंग इंडिया के प्रमुख सीएसआर कार्यक्रम सैमसंग इनोवेशन कैम्पस ने आज लखनऊ विश्वाविद्यालय में 383 छात्रों के अपने पहले बैच के लिए आर्टिफििशयल इंटेलिजेंस इंटरनेट ऑफ थिंग्स बिग डेटा और कोडिंग एंड प्रोग्रामिंग पाठ्यक्रमों को पूरा किया है इसके साथ ही सैमसंग ने भारत का मजबूत भागीदार बनने देश के युवाओं को सशक्त बनाने और कंपनी के दृष्टिकोण पॉवरिंग डिजिटल इंडिया को मजबूत करने के लिए सरकार के साथ मिलकर काम करने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया है सैमसंग इनोवेशन कैम्पस के तहत लखनऊ विश्वविद्यालय के कुल 775 छात्रों को प्रशिक्षण दिया जाएगा पहले बैच के 383 छात्रों में से 110 को एआई में 62 को आईओटी में 51 को बिग डेटा में और 160 को कोडिंग एंड प्रोग्रामिंग में प्रशिक्षित किया गया है छात्रों को माननीय मुख्योमंत्री श्री योगी आदित्यशनाथ द्वारा पूर्णता प्रमाण पत्र सौंपे गए।

जेबी पार्क प्रेसिडेंट और सीईओ सैमसंग साउथवेस्ट एशिया ने कहा सैमसंग को भारत में काम करते हुए 27 साल हो गए हैं और इस समय उत्तर प्रदेश सैमसंग के लिए विनिर्माण और अनुसंधान आधारित पहल का एक प्रमुख केंद्र है हम भारत और उत्तर प्रदेश के विकास यात्रा में एक प्रतिबद्ध भागीदार हैं सैमसंग इन्नोवेशन कैम्पस के माध्यम से हमारा लक्ष्य उत्तर प्रदेश के युवाओं को भविष्य की तकनीकी क्षेत्र में प्रशिक्षित करना और राज्य के विकास में योगदान देने के साथ ही डिजिटल इंडिया को सशक्त बनाने के अपने दृष्टिकोण को मजबूत करना है। उन्होंने कहा हम उत्तर प्रदेश में अधिक छात्रों और अधिक विश्वविद्यालयों के लिए कार्यक्रम का विस्तार करना चाहते हैं।

इस अवसर पर बोलते हुए श्री योगी आदित्यनाथ माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश ने कहा युवाओं का कौशल विकास करना उत्तर प्रदेश सरकार की प्रमुख प्राथमिकता है हम सैमसंग की इस पहल का स्वागत करते हैं जो हमारे छात्रों को रोजगरोन्मुख भविष्यि के तकनीकी कौशल प्रदान करेगी सैमसंग कई वर्षों से उत्तर प्रदेश का मजबूत भागीदार रहा है और यह कार्यक्रम हमारी इस भागीदारी को और मजबूत करेगा।

सैमसंग इंडिया ने भविष्य की तकनीकी क्षेत्रों जैसे एआई आईओटी बिग डेटा और कोडिंग एंड प्रोग्रामिंग में 3000 कमजोर वर्ग के युवाओं को कुशल बनाने और उन्हें बेहतर रोजगार अवसर हासिल करने में मदद करने के उद्देश्य से देशभर के 8 स्थानों पर अपना सैमसंग इन्नोवेशन कैम्पस प्रोग्राम शुरू किया है। सैमसंग इन्नोवेशन कैम्पस का लक्ष्य् 18 से 25 वर्ष के युवाओं को भविष्य की तकनीकी में कौशल प्रदान करना और उन्हें रोजगार के लिए तैयार करना है। ये चैथी औद्योगिक क्रांति के लिए प्रमुख प्रौद्योगिकी कौशल हैं।

इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्ट्र स्किल काउंसिल ऑफ इंडिया जो राष्ट्रीय कौशल विकास निगम द्वारा अनुमोदित इकाई है अपने अनुमोदित प्रशिक्षण और शिक्षा भागीदारों के राष्ट्रव्यापी नेटवर्क के माध्यम से इस कार्यक्रम को चला रही है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts