आईआईएमटी विश्वविद्यालय में इंटर स्कूल स्विमिंग चैंपियनशिप का आयोजन

- युवा तैराकों ने प्रतिभा प्रदर्शन कर किया रोमांचित

मेरठ। आईआईएमटी विश्वविद्यालय के प्रांगण में इंटर स्कूल स्विमिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। जिसमें मेरठ के अनेक स्कूलों के छात्र-छात्राएं प्रतिभागी बने। आईआईएमटी विश्वविद्यालय के कुलाधिपति योगेश मोहनजी  गुप्ता, प्रति कुलाधिपति डा0 मयंक अग्रवाल, श्रीमती प्रियांशु अग्रवाल ने सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए बेहतर प्रदर्शन करने की शुभकामनाएं दी।

चैंपियनशिप में प्रतिभागियों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिली। बालिका वर्ग के 6,7,8 आयु वर्ग में सोफिया गर्ल्स स्कूल की भवनूर कौर प्रथम स्थान पर रही। 11,12,13,14 आयु वर्ग में सृष्टि प्रथम स्थान पर, ईशा द्वितीय स्थान पर और सिमरीवा तृतीय स्थान पर रही। 15,16,17 आयु वर्ग में मानवी चौधरी प्रथम स्थान पर रही।

बालक वर्ग में 9,10,11 आयु वर्ग में विद्या ग्लोबल स्कूल के विहान टापरवाल, गीत उपाध्याय प्रथम स्थान पर रहे। 12,13,14 आयु वर्ग में केंद्रीय विद्यालय के आयुष कुमार प्रथम स्थान पर, लक्ष्य शर्मा द्वितीय और आईआईएमटी एकेडमी के ध्रुव खन्ना तृतीय स्थान पर रहे। 15,16,17 आयु वर्ग में आईआईएमटी एकेडमी के स्पर्श प्रथम स्थान पर, सेंट जॉन सीनियर सेकेंडरी के अभिषिक्त लाल द्वितीय स्थान पर और आईआईएमटी एकेडमी के हर्षित तृतीय स्थान पर रहे।18,19 आयु वर्ग में सेंट जॉन सीनियर सेकेंडरी के अभिषिकत लाल प्रथम स्थान पर रहे।

सभी प्रतिभागियों ने पूरे जोश और उल्लास के साथ प्रतियोगिता में भाग लिया। आईआईएमटी विश्वविद्यालय के कुलाधिपति योगेश मोहनजी गुप्ता ने विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया। एकेडमी की प्रधानाचार्या सीमा जैन ने सभी बच्चों को बधाई दी और सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में फिजिकल एजुकेशन के विभागाध्यक्ष नीरज डेविस, प्रत्यक्ष गुप्ता, अमन आदि शिक्षकों, ज्ञानप्रकाश व मीडिया प्रभारी सुनील शर्मा का सहयोग रहा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts