ऑनलाइन रिपोर्टिंग के लिए निजी अस्पताल संचालकों को दिया प्रशिक्षण

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने अस्पताल संचालकों के साथ की बैठक

बुलंदशहर, 24 मई 2023। जनपद के शहरी क्षेत्र के तमाम निजी अस्पताल अब गूगल सीट की मदद से रिपोर्टिंग करेंगे। स्वास्थ्य विभाग ने निजी अस्पताल की ऑनलाइन रिपोर्ट को लेकर पापुलेशन सर्विसेज इंटरनेशनल (पीएसआई) के सहयोग से बुधवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी सभागार में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया। कार्यशाला में अस्पताल संचालकों को ऑनलाइन रिपोर्टिंग के बारे में जानकारी दी गयी। साथ ही समस्त संचालकों को समय से रिपोर्टिंग करने के निर्देश भी दिए गये।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. विनय कुमार सिंह ने कहा जनपद में संचालित निजी अस्पताल संचालक समय से रिपोर्टिंग करें। रिपोर्टिंग में लापरवाही बरतने पर अस्पताल के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी। कार्यशाला में कैपेसिटी बिल्डिंग ऑफ प्राइवेट प्रोवाइडर के तहत निजी अस्पताल संचालकों को ऑनलाइन रिपोर्टिंग (गूगल शीट भरने) करने की जानकारी दी गयी,जिसमें डिलीवरी, टीबी सहित अन्य रिपोर्ट शामिल हैं। कार्यशाला में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने प्रतिभाग किया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts