एक्सेस टू जस्टिस कार्यक्रम के तहत सैकड़ों लोगों को दिलाई बाल अधिकार संरक्षण की शपथ

जनपद के 50 गांवों में कार्यक्रम आयोजित कर किया जाएगा लोगों को जागरूक

मुजफ्फरनगर। 24 मई 2023 जनपद को बाल अपराध मुक्त जिला बनाने के लिए ग्रामीण समाज विकास केंद्र के एक्सेस टू जस्टिस अभियान के अंतर्गत पिछले तीन दिनों में जिलेभर में 10 गावों में शपथ कार्यक्रम आयोजित कर 170 लोगों को बाल अधिकार संरक्षण की शपथ दिलाई गई। इस अभियान में आशा,आंगनबाड़ी, ग्राम प्रधान को साथ जोड़ कर कार्य किया जा रहा है।

ग्रामीण समाज विकास केंद्र के सचिव मेहर चंद ने बताया कि -बालकों के विकास के लिए उन्हें जीने का अधिकार, सहभागिता, सुरक्षा, विकास व समानता का अधिकार दिलाने एवं बाल शोषण, बाल श्रम, बाल तस्करी आदि की रोकथाम के लिए संस्था अभियान चला रही है, जिसके तहत पिछले तीन दिनो में 10 गांव में 170 लोगों ने बाल अधिकार संरक्षण की शपथ ली। शपथ के दौरान बताया गया कि कहीं भी बाल विवाह किया जाता है तो जिला बाल प्रतिषेध अधिकारी, अध्यक्ष बाल कल्याण समिति, पुलिस, 112  हेल्पलाइन नंबर, महिला हेल्पलाइन 181 एवं चाइल्ड लाइन 1098 पर तत्काल जानकारी दें, जिससे समय रहते बाल विवाह रुकवाया जा सके। उन्होंने बताया बाल विवाह निषेध अधिनियम 2006 के अनुसार बाल विवाह गैरकानूनी है, जिसमें बाल विवाह  करवाने वाले व शामिल होने वाले सभी लोगों को दो साल तक का कारावास या एक लाख रुपये का जुर्माना हो सकता है। इस दौरान और अन्य लोगों को भी प्रेरित करने का संकल्प लिया गया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts