आशना चौधरी ने आईएएस में 116 रैंक प्राप्त कर जिले का नाम  रोशन किया

हापुड़।   पिलखुवा की बेटी ने जिले का ही नहीं देश का नाम रोशन किया है।  पिलखुवा की आशना चौधरी ने संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा 2022 में 116 वीं रैंक हासिल की है! आशना ने अपनी कामयाबी के पीछे अपने माता-पिता परिवार व अपने अध्यापकों को प्रेरणा स्रोत बताया, वही रिजल्ट आने के बाद से ही परिवार में खुशी का माहौल है घर मे बधाई देने वाले लोगों का ताँता लगा हुआ है, हालांकि आशना के पिता डॉ अजीत चौधरी भी प्रोफेसर है वहीं शहर के लोग आशना को बधाई देने उनके घर आ रहे हैं, वहीं आशना ने बताया कि वह रोजाना 6 से 8 घंटे पढ़ाई करती थी और यह उनका तीसरा अटेम्पट था । पहली बार  में सफलता नहीं मिली थी तो मुझे काफी निराशा हुई थी मगर मैंने ठान लिया था कि मुझे आईएएस बनना ही है वही आशना ने बताया कि निरंतर प्रयास एक चाबी है इस एग्जाम को क्लियर करने की निराश होने की जरूरत नहीं है मेहनत करते रहें कामयाबी जरूर मिलेगी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts