जे एम एस कॉलेज में रही फेयरवेल की धूम 

हापुड़ ।  जे एम एस कॉलेज में फाइनल ईयर  के छात्रों के लिए फेयरवेल  का आयोजन किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज के प्रबंधक आयुष सिंघल  व रोहन सिंघल तथा प्रिंसिपल धीरज सैनी द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। 

 इस अवसर पर आयुष सिंघल ने छात्रों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि वे जीवन में आगे बढ़ते हुए लक्ष्य प्राप्त करें तथा अपने  कॉलेज, शिक्षकों तथा माता पिता का नाम रोशन करते रहे। इस अवसर पर छात्रों को उनके व्यक्तित्व व प्रतिभा को ध्यान में रखकर टाइटल दिए गए। जिसमें बीबीए से कशिश सिंह को मिस फेयरवेल अक्षित शर्मा को मिस्टर फेयरवेल व् एम बी ए  हिमानी को मिस  फेयरवेल ,विनय शर्मा को  मिस्टर  फेयरवेल  बी सी ए से मिस फेयरवेल राखी व मिस्टर  फेयरवेल शरद चौहान को चुना  गया । प्रीत बालियान (बी बी ए) को बेस्ट पर्सनेलिटी ,प्रतिष्ठा बाना  (बीबीए )को  बेस्ट  कॉस्ट्यूम  चुना  गया । इस अवसर पर  छात्र छात्राओं द्वारा डांस, संगीत तथा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इस कार्यक्रम में लगभग 300 छात्रों ने प्रतिभाग किया प्रधानाचार्य धीरज सैनी ने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उनको आशीर्वाद दिया कॉलेज के सभी शिक्षकों तथा स्टाफ के सदस्यों ने सभी छात्रों को उनके विचारों को सुदृढ़ करने का आशीर्वाद दिया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts