थायराइड जागरूकता संगोष्ठी” आयोजित 

 मेरठ। कनोहरलाल स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय मेरठ में, चिकित्सा समिति द्वारा आज़ादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम की श्रंखला के अंतर्गत “अन्तराष्ट्रीय थायराइड जागरुकता दिवस ” की पूर्व संध्या पर “ थायराइड जागरूकता संगोष्ठी” आयोजित की गई ।

                   कार्यक्रम का शुभारंभ चिकित्सा समिति समन्वयक डॉक्टर पूनम सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर थायराइड ग्रंथि, थाइरोइड से निकलने वाले स्राव तथा देखभाल से सम्बंधित सामान्य जानकारी से छात्राओं को जागरुक किया| बी ए की छात्रा कु० हिबा तथा सुहानी ने थायराइड ग्रंथि, थायराइड से निकलने वाले स्राव से जुड़ी विभिन्न समस्याओं, रोग, बचाव एवं निदान के बारे में बताया तथा कहा कि थायराइड हार्मोन शरीर की अनेक गतिविधियों को नियंत्रित करता है जिसमें दिल की धड़कन और कैलरी की खपत को कंट्रोल करना शामिल है। जब थायराइड ग्रंथि जरूरत से कम या ज्यादा मात्रा में हार्मोन का निर्माण करता है तो थायराइड से जुडी समस्याएं पैदा होती हैं क्योकि  थायरॉयड ग्रंथि कोशिका की मरम्मत और चयापचय को प्रभावित करके हमारे ऊर्जा स्तर और मूड को नियंत्रित करती है। थायराइड हार्मोन के अधिक उत्पादन के कारण हाइपरथायरायडिज्म, जबकि इसकी कमी के कारण हाइपोथायरायडिज्म का खतरा अधिक हो जाता है। अगर आप थायराइड के खतरे को दूर करना चाहते हैं तो नियमित रूप से व्यायाम, योग और मेडिटेशन, सुबह सेब के सिरके का सेवन, दिनभर में कुछ समय के लिए धूप में बैठना, 7-8 घंटे की नींद, सिगरेट और शराब का सेवन सीमित या बंद करेI इसके साथ साथ डॉ. बेबी दलाल ने छात्राओं से थायराइड के विषय में प्रश्न पूछे जिसमे छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का संयोजन डॉक्टर पूनम सिंह एवं संचालन डॉ ममता अग्रवाल द्वारा किया गया। कार्यक्रम पूर्ण करने में श्रीमती सीमा वर्मा, श्रीमती नीतू, श्री मयंक वत्स का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम में महाविद्यालय प्रवक्ता स्मृति यादव, प्रियंका, जूही नाज़, अदिति ठाकुर एवं डॉo अर्चना प्रिय आर्य एवं छात्राएं उपस्थित रहीं | 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts