शिकायती पत्रो पर निष्पक्षता के साथ जांच कर प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करें-आयुक्त
आयुक्त, जिलाधिकारी एवं एसएसपी की उपस्थिति में संपन्न हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस
तहसील दिवस में आने वाले शिकायती पत्रो का निस्तारण प्राथमिकता पर व समयबद्ध रूप से करें-जिलाधिकारी
मेरठ -
आज आयुक्त सेल्वा कुमारी जे0, जिलाधिकारी दीपक मीणा व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण की उपस्थिति में तहसील सरधना में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस में नगर निगम, स्वास्थ्य विभाग, पंचायती राज, एमडीए व पुलिस से संबंधित प्रकरण तथा चकरोड व भूमि से अवैध कब्जा हटाने, भूमि की पैमाईष कराने इत्यादि प्रकरणो पर 126 शिकायती/प्रार्थना पत्र प्राप्त हुये जिनके निस्तारण के निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिये गये।
आयुक्त द्वारा गांवो में चकरोड, तालाब एवं भूमि पर अवैध कब्जा के शिकायती पत्र का मौके पर संज्ञान लेते हुये संबंधित लेखपाल कानूनगो को सख्त निर्देश देते हुये कहा कि संबंधित प्रकरणो पर निष्पक्षता के साथ जांच कर प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि फरियादियों की शिकायतों का निस्तारण हमारी प्राथमिकता में है, शिकायत निस्तारण में शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि तहसील दिवस में आने वाले शिकायती पत्रो का निस्तारण प्राथमिकता पर व समयबद्ध रूप से किया जाये। उन्होने सख्त निर्देश देते हुये कहा कि शिकायत निस्तारण में किसी स्तर पर लापरवाही मिलने पर संबंधित अधिकारी की जिम्मेदारी तय करते हुये उसके विरूद्ध कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त पंकज वर्मा, सीएमओ डा0 अखिलेश मोहन, एसडीएम सरधना सहित अन्य समस्त संबंधित अधिकारी व ग्रामवासी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment