DMकी अध्यक्षता में संपन्न हुयी जिला पेयजल एवं स्वच्छता मिशन की समीक्षा बैठक
समस्त एसडीएम व बीडीओ को दिये निर्देश, स्थलीय जांच कर प्रस्तुत करें रिर्पोटमेरठ।आज एनआईसी सभागार में जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता में जिला पेयजल एवं स्वच्छता मिशन की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जनपद के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र में निर्माणाधीन पानी की टंकी, वॉटर कनेक्शन आदि की विस्तृत रूप से समीक्षा की गयी। बैठक में संबंधित अधिकारी द्वारा बताया गया कि पूरे जनपद में केवल तीन स्थान ऐसे है जहां पर जमीन पानी टंकी हेतु प्राप्त नहीं हो पायी है। इस पर जिलाधिकारी द्वारा संबंधित एसडीएम को आवश्यक कार्यवाही करते हुये जमीन उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये साथ ही जल निगम के अधिकारी को निर्देशित किया गया कि जो भी डीपीआर अवशेष बची हुयी है शासन को तुरंत भेजी जाये तथा स्वीकृति प्राप्त स्थानो पर निर्माण कार्य पूरा सुनिश्चित किया जाये तथा जिन स्थानो पर निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है रिपोर्ट प्रस्तुत की जाये।
उन्होने कहा कि समस्त एसडीएम, बीडीओ को पानी की टंकी से संबंधित सूची को उपलब्ध करा दिया जाये तथा सभी एसडीएम व बीडीओ को निर्देशित किया गया कि अपने क्षेत्रो में स्थलीय प्रगति को जांचा जाये तथा जहां निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है वहां पानी के कनेक्शन, लोगो की प्रतिक्रिया तथा संबंधित प्रधान के साथ बैठक करते हुये विभिन्न बिन्दुओ पर विस्तृत जांच रिपोर्ट उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि यह योजना सरकार की प्राथमिकताओ में से एक है, कार्य में प्रगति लाते हुये जल्द से जल्द शत-प्रतिशत पानी की टंकी निर्माण कार्य को पूर्ण किया जाये।
No comments:
Post a Comment