गुंडे, मवाली, माफिया या तो जेल में या होंगे प्रदेश की सीमा से बाहर: पाठक

मेरठ। भैंसाली मैदान में कैंट विधायक अमित अग्रवाल की ओर से आयोजित होली महोत्सव में सतरंगी छटा बिखरी। फूलों की होली खेली गई और कलाकारों ने बृज की होली पर रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। अमित अग्रवाल ने कहा कि उप मुख्य मंत्री बृजेश पाठक से हमारा पुराना नाता है। वह हरदोई में पैदा हुए और पले बढ़े। हरदोई मेरी ननिहाल है, मैं मेरठ कैंट से विधायक हूं और वह लखनऊ कैंट से विधायक हैं।
भारत माता की जय के साथ मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने उद्बोधन शुरू किया। कैंट विधायक के साथ उन्होंने सभी का अभिनंदन किया। उन्होंने कहा कि होली पर आपसी खटास दूर करके एक दूसरे को गुजिया खिलाते मिठास लाते हैं। हमारी सरकार कानून व्यवस्था को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है।
समाजवादी पार्टी की सरकार में एक सप्ताह दिन में और एक सप्ताह रात में बिजली आती थी। उन्होंने सरकार की उपलब्धियों को गिनाया। बोले कि कानून के राज को और मजबूत करेंगे और गुंडे, मवाली, माफिया या तो जेल में होंगे या प्रदेश की सीमा से बाहर होंगे। कानून से खिलवाड़ करने की इजाजत किसी को नहीं देंगे, सबको साथ लेकर चलेंगे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts