मंगल कलश यात्रा द्वारा हुआ श्रीमद भागवत कथा का भव्य शुभारम्भ

 मेरठ । दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान द्वारा 13 मार्च से गंगा नगर स्थित - सरस्वती शिशु विद्या मंदिर ग्राउंड में होने जा रही सात दिवसीय श्रीमदभागवत कथा ज्ञानयज्ञ का शुभारम्भ रविवार को श्री अर्धनारीश्वर शिव मंदिर से भव्य कलश यात्रा द्वारा हुआ।
यात्रा का शुभारम्भ राज्यमंत्री दिनेश खटीक ने झण्डा लहरा कर किया। इस मौके पर उत्सव के मुख्य यजमान यजमान डॉक्टर शुभम मालवीय, चिरंजीव चिन्मय ग्रोवर, चिरंजीव केशव ग्रोवर श्री राकेश कुमार सिंह रहे।
उत्सव यजमान एवं सुधीर मित्तल,  एवं अजय शर्मा,  एवं  सतीश कुमार भंडारी,  एवं जगत स्वरूप गुप्ता एवं वीरेंद्र रस्तोगी,  अरुण कुमार श्रीमती दिवाकर रस्तोगी,  बृजपाल राजीव रस्तोगी आदि भी मंगल कलश यात्रा में उपस्थित रहे।  मंगल यात्रा में असंख्य श्रद्धालुओं ने भाग लिया I संस्थान के युवा स्वयं-सेवकों ने अविरल “जय श्री कृष्ण” के उद्घोष से यात्रा को दिव्य तरंगो से भर दिया I यात्रा का मुख्य आकर्षण - भगवान् श्री कृष्ण की मनमोहक झांकी, दिव्य गुरु श्री आशुतोष महाराज जी की सुन्दर बग्गी, और शीश पर मंगल कलश को धारण किए सौभाग्यवती महिलाएं रहीं I यात्रा में उपस्थित सभी भक्तों ने  “ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नमः” का उच्चारण करते हुए जन-जन तक कथा का सन्देश पहुचाया।
संस्थान की मेरठ शाखा की संयोजिका - साध्वी लोकेशा भारती  ने बताया कि जब महान विचारों को धारण करके एक विशाल समूह समाज की गलियों से गुज़रता है तब उसकी तरंगे अवश्य ही जनमानस के मन को प्रभावित करती हैं, और वातावरण से नकारात्मकता को खत्म करती हैं | भारत की पहचान यहाँ की अध्यात्म पूरक संस्कृति है जिसे मनुष्य आज भुला बैठा है, और यह विलक्षण कलश यात्रा प्रत्येक मनुष्य को उसी संस्कृति को बोध करा रही है |

श्री आशुतोष महाराज  की शिष्या - साध्वी अम्बिका भारती जी ने बताया कि दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान द्वारा होने जा रही कथा में केवल प्रभु की कहानियों को ही नहीं सुनाया जायेगा, अपितु उस आत्म ज्ञान को भी प्रदान किया जायेगा जिसके द्वारा मनुष्य ईश्वर के शास्वत रूप का दर्शन कर अपने जीवन के परम लक्ष्य की प्राप्ति करता है | अतः यह मंगल कलश यात्रा उसी महान कथा में सम्मिलित होने के लिए सबका आह्वान कर रही है I
यात्रा गंगा नगर के कई इलाकों से होती हुयी कथा स्थल पहुची, जिसके पश्चात महिलाओं ने अपने-अपने कलश को मंच पर स्थापित किया | अंत में सभी संगत ने भंडारे को आनंदपूर्वक ग्रहण किया I
यात्रा के संचालन में संयोजक कपिल कुमार शर्मा, रामवीर सिंह, पारस गुप्ता, श्रीमती तरुणा सिंह, अन्वित बंसल, शैलेंद्र भारद्वाज ब्रज भूषण गर्ग, राकेश गुप्ता, विनोद राणा आदि का विशेष सहयोग रहा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts