नवरात्र, रमजान के चलते हापुड़ अड्‌डा और घंटाघर पर तैनात रहेगी पुलिस

संवेदनशील इलाकों में अितरिक्त पुलिस बल को लगाया गया
मेरठ। नवरात्र और रमजान दो प्रमुख त्योहारों के एक साथ होने के चलते पुलिस ने विशेष सुरक्षा तैयार की गयी है। शहर के प्रमुख संवेदनशील और मिश्रित आबादी वाले इलाकों में परमानेंट पुलिस पिकेट लगाई गई है। वहीं, भीड़भाड़ वाले इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।
 बुधवार से चैत्र नवरात्र प्रारंभ हो गये है। सुबह से ही हिंदुओं के मंदिरों और पूजा स्थलों पर काफी भीड़ रही। भक्त देवी मंदिरों में दर्शन के लिए पहुंचे । हिन्दू संगठनों ने पहले ही किसी भी शोभायात्रा के दौरान क्षेत्र की मीट की दुकानें बंद रखने की अपील की है। नवरात्र के 2 दिन बाद ही रमजान शुरू हो रहे हैं। दोनों धर्मों के मुख्य पर्व पड़ने के कारण पुलिस की चुनौती बढ़ गई है।पुलिस ने शहर से देहात तक का सुरक्षा प्लान तैयार कर ड्यूटी बांट दी है। ताकि दोनों धर्मों के पर्व अच्छे से हो जाएं। कहीं माहौल न बिगड़े। शहर के संवेदनशील इलाकों में एक्स्ट्रा फोर्स भी लगाई गई है। मंदिरों के बाहर और सार्वजनिक स्थलों पर भी पुलिस ने सुरक्षा बढ़ाई है।मिश्रित आबादी संवदेनशील इलाकों में भी पिकेट ड्यूटी और परमानेंट बैरियर के रूप में पुलिस बल तैनात रहेगा। मोटरसाइकिल सवारों की चेकिंग हो रही है। दो से अधिक लोग जहां भी बाइक पर दिख रहे हैं, उन पर एक्शन लिया जा रहा है।हापुड़ अड्‌डा, तहसील, घंटाघर, बेगमपुल आदि जगहों पर अतिरिक्त क्यूआरटी तैनात की गई है। जहां मंदिर, मस्जिद नजदीक हैं वहां पहले से ही पिकेट लग रही है, इन स्थानों पर परमानेंट ड्यूटी भी लगाई गई है।
एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि नवरात्र के 2 दिन बाद ही रमजान प्रारंभ हो रहे हैं। शोभायात्राएं, देवी जागरण, पूजा पाठ, मंदिरों में भीड़भाड़ होती है। जुलूस भी निकाले जाते हैं। इसलिए सभी सार्वजनिक स्थल जहां आयोजन होंगे वहां पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात रहेगा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts