हाजी याकूब कुरैशी का बड़ा बेटा इमरान जेल से रिहा

मेरठ। अवैध मीट फैक्टरी संचालन और गैंगस्टर के मामले में जेल में बंद पूर्व मंत्री हाजी याकूब के बड़े बेटे इमरान कुरैशी को बलरामपुर जेल से रिहा कर दिया है। उसकी कुछ दिन पहले कोर्ट से जमानत हो गई थी।

बताया गया कि सात जनवरी को याकूब कुरैशी और उनके बेटे इमरान को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया था। वहीं शनिवार को इमरान कुरैशी परवाना पहुंचा और उसको देर शाम रिहा कर दिया गया।

अवैध मीट फैक्टरी के मामले में पूर्व मंत्री हाजी याकूब समेत उनके परिवार पर खरखौदा थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था। इस मामले में पुलिस ने याकूब के परिवार पर गैंगस्टर का भी मुकदमा दर्ज किया था। इसके बाद पुलिस ने फिरोज, इमरान और हाजी याकूब को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।

चौधरी चरण सिंह जिला कारागार से तीनों को यूपी के दूसरे जनपदों की जेलों में भेजा गया था। इमरान कुरैशी की जमानत कुछ दिन पहले हो गई थी। अब उसको जेल से रिहा कर दिया गया है।

पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी के बड़े भाई डॉक्टर यूसुफ कुरैशी ने बताया कि फिरोज उर्फ भूरा जमानत के बाद लखनऊ रुक गया था। शनिवार शाम को बलरामपुर जेल से इमरान को भी रिहा कर दिया। दोनों भाई फिलहाल लखनऊ रुके हुए हैं। रविवार देर रात तक मेरठ पहुंचेंगे।

मीडिया से बनाई दूरी

जेल में बंद हाजी याकूब कुरैशी के दोनों बेटों को जेल से जमानत पर रिहा कर दिया गया। शुक्रवार को जेल से फिरोज और शनिवार शाम को बलरामपुर जेल से इमरान कुरैशी रिहा हो गए। बताया गया कि दोनों भाई कल लखनऊ में थे। इमरान के ससुराल वाले पैरवी करने में लगे थे। रविवार को इमरान मेरठ पहुंचे। वह सीधे अपने घर में चले गए। उनसे जब मीडिया के लोग मिलने पहुंचे तो उन्होंने दूरी बनाई।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts