अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में निकाली साइकिल रैली

साइकिल रैली में चिकित्सकों समेत महिलाओं में दिखा जोश
एमएलसी डॉ. सरोजिनी अग्रवाल व एडी हेल्थ डॉ. रचना त्यागी ने रैली को किया रवाना

मेरठ, 5 मार्च 2023।अंतर्ऱाष्ट्रीय महिला दिवस(आठ मार्च)के उपलक्ष्य में रविवार को साइकिल रैली निकाली गयी| इस वर्ष इस दिवस की थीम “स्वस्थ महिला - स्वस्थ भारत” तय की गयी है | इसी को ध्यान में रखते हुए  साइकिल रैली निकालकर सन्देश दिया गया कि शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य के साथ ही पर्यावरण अनुकूल परिवहन को बढ़ावा देने के लिए यह बहुत जरूरी है | साइकिल रैली कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम से शुरू होकर पुलिस लाइन एम.डी.ए. मेरठ कॉलेज से होते हुए पुनः कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम पहुंच कर समाप्त हुई।
साइकिल रैली को विधान परिषद सदस्य(एमएलसी) डॉ.सरोजनी अग्रवाल  एवं अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, (एडी)मेरठ मण्डल डॉ.अर्चना त्यागी ने हरी झंडी दिखाकर रवानाकिया। इस अवसर पर
डॉ. अर्चना त्यागी  ने कहा- प्रतिवर्ष गैर संचारी रोग (एनसीडी) से देश में 63 प्रतिशत से अधिक मृत्यु होती है। इस लिए उच्च रक्तचाप और डायबिटीज को लेकर सतर्क रहने की जरूरत है।डॉ. सरोजिनी अग्रवाल ने कहा-खराब आहार की आदत, अपर्याप्त शारीरिक गतिविधि और वायु प्रदूषण जन सामान्य के स्वास्थ्य को प्रभावित कर रहा है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अखिलेश मोहन ने कहा–अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस  पर जनपद के समस्त हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर महिलाओं विशेष रूप से गर्भवती, गैर-संचारी रोग से पीड़ित महिलाओं तथा बुजुर्ग महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच की जाएगी तथा स्वास्थ्य से सम्बन्धित महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की जाएगी।इसके साथ ही महिलाओं के प्रति समानता का व्यवहार अपनाने के लिए प्रेरित किया जाएगा।

 रैली में स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, बाल विकास एवं पुष्टाहार व अन्य विभागों के लगभग 150 से 200 अधिकारियों/ कर्मचारियों (विशेषकर महिलाओं) ने सफलतापूर्वक प्रतिभाग किया। रैली में प्रतिभाग करने वाले प्रत्येक प्रतिभागी को प्रतिभागिता प्रमाण-पत्र एवं प्रथम द्वितीय व तृतीय को मुख्य अतिथि ने ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर डॉ विभा नागर, डॉ अंकुर त्यागी डीपीएम मनीष बिसारिया,डीसीपीएम हरपाल सिंह, जिला मातृ स्वास्थ्य की परामर्शदाता इलमा अजीम, जिला मलेरिया अधिकारी सतपाल सत्य प्रकाश सिंह, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. प्रवीण गौतम,डा.ऋचा श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।
महिलाओं ने  साइकिल चलाने की शपथ ली
साइकिल रैली समाप्त होने पर रैली में प्रतिभाग कर रही महिलाओं ने आगे भी साइकिल चलाने कीशपथली। अधिकतर महिलाओं का कहना था कि साइकिल चलाने से शरीर स्वस्थ रहता है और काफी बीमारियां भी दूर हो  जाती हैं।


 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts