भाजपा के 100 विधायकों के बराबर हूं-संगीत सोम 

 :जब विधायकों के काम नहीं होते तो वो मुझसे ही सिफारिश करते हैं
मेरठ ।भाजपा के फायरब्रांड नेता और पूर्व विधायक संगीत सोम ने कहा, "मैं भाजपा के 100 जीते हुए विधायकों के बराबर हूं। ये जो यूपी के 100 विधायक हैं, इनके और वर्तमान विधायकों के फोन मेरे पास आते हैं। वे कहते हैं, मेरा ये काम नहीं हुआ, वो काम नहीं हुआ। तमाम नेता फोन करके कहते हैं कि इस अफसर ने मेरा काम नहीं किया, उस अफसर ने मेरा काम नहीं किया।संगीत सोम गुरुवार शाम मेरठ में मोहल्ला पटायतान में होली मिलन समारोह में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं हारने के बाद भी 100 विधायकों के बराबर काम कराता हूं। आज भी जो किसी से नहीं होता वो मुझे ही फोन करता है। विधायक ने ये किया, वो किया। कभी नहीं सोचना चाहिए।
सोम ने कहा कि समाज में सेवा हम केवल चुनाव के लिए नहीं करते हैं। हमारा उद्देश्य केवल चुनाव ही नहीं होता है। केवल वोट के लिए काम होता तो मैंने इतना काम कराया है कि मेरे 3 लाख वोट मुझ अकेले को मिलना चाहिए था। दिन रात लोगों ने मुझसे काम कराए हैं। हमारे पास जो आया है, हमें उसका काम करना चाहिए। क्षेत्र की जनता के सुख दुख में हमेशा साथ खड़ा था आगे भी खड़ा रहूंगा।
समाजवादी पार्टी से राजनीतिक सफर शुरू करने वाले संगीत सोम पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भाजपा का बड़ा चेहरा है। 2013 के मुजफ्फरनगर दंगों में संगीत सोम का नाम चर्चा में आया। संगीत सोम पर सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड करने का आरोप था। इसी वीडियो की वजह से मुजफ्फरनगर में दंगे फैले। उन्हें राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (NSA) के तहत गिरफ्तार भी किया गया था। 2012 और 2017 में बीजेपी के टिकट पर सरधना सीट से विधायक बने।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts