खेड़ी मनिहार में भट्टे पर व्यक्ति के बच्चों को बनाया भट्टा मालिक ने बंधक
बच्चों को छूडवाने के लिए पीडित व्यक्ति पहुंचा एसएसपी ऑफिसमेरठ। थाना मवाना क्षेत्र के गांव खेड़ी मनिहार में भटटे पर काम करने वाले बागपत के एक व्यक्ति के बच्चों को भट्ठा संचालक ने बंधक बना लिया। किसी तरह भट्ठा संचालक से छूटकर अपनी पत्नी के साथ शनिवार को पीडित एसएसपी कार्यालय पहुंची । जहां उसने अधिकारियों से अपने बच्चों को छूडाने की गुहार लगायी है।
शनिवार को एसएसपी कार्यालय पहुंचे बागपत के शाहजहापुर निवासी मुस्तकीम ने बताया कि वह मवाना थाना क्षेत्र के खेड़ी मनिहार में भट्टे पर मजदूरी का काम करता है मुस्तकीम के साथ उसके बच्चे भी भट्टे पर मजदूरी का काम करते हैं मुस्तकीम का कहना है कि भट्टा मालिक उनकी मजदूरी के पैसे नहीं दे रहा मुस्तकीम और उसके बच्चों को भट्टा मालिक ने बंधक बना लिया किसी तरह मुस्तकीम वहां से जंगलों के रास्ते भागा । मुस्तकीम ने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर उसने अपने बच्चों को भट्टा मालिक के चंगुल से छुड़वाने की गुहार लगाई है और साथ ही मुस्तकीम ने भट्टा मालिक के खिलाफ कार्यवाही की मांग करते हुए एसएसपी ऑफिस पर शिकायत सुन रहे अधिकारियों से गुहार लगाई है मुस्तकीम का आरोप है भटटा संचालक उससे जबरन काम करने के लिए दबाव बना रहा है।
No comments:
Post a Comment