दुकान पर छापेमारी कर 50 लाख का नकली सामान बरामद
ब्रांडेड कंपनी लैक्मे के नाम पर बेचता था प्रोडक्टमेरठ। थाना कोतवाली क्षेत्र के भगत सिंह मार्केट में शनिवार को पुलिस ने एक दुकान पर छापा मारा। पुलिस ने दुकान से 50 लाख रुपये का नकली सामान बरामद किया है। आरोपी दुकानदार ब्रांडेड कंपनी लैक्मे के नाम पर प्रोडक्ट बेचता था।
मेरठ कोतवाली पुलिस ने शनिवार को एक दुकान में छापा मारकर बड़ा खुलासा किया है। छापामारी के दौरान पता चला कि हापुड़ अड्डा स्थित भगत सिंह मार्केट में एक दुकान वाला महिलाओं के मेकअप का सामान ब्रांडेड कंपनी के नाम पर बेचता है। पुलिस ने मौके से करीब 50 लाख रुपये कीमत का नकली प्रोडक्ट बरामद किया।
पुलिस का कहना है कि लैक्मे कंपनी का प्रोडक्ट के नाम पर नकली सामान की बिक्री हो रही थी। पुलिस को हिंदुस्तान लीवर लीगल एडवाइजर ने शिकायत की थी। जिसके बाद छापामारी की कार्रवाई की गई। पुलिस और लीगल एडवाइजर की टीम जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है। नकली प्रोडक्ट बेचने वाले दुकानदार रूपम को हिरासत में ले लिया है।
No comments:
Post a Comment