अवैध कॉलोनियों पर चला एमडीए का बुलडोजर 

39 हजार वर्ग मीटर भूमि पर बनी सडक व गेट को किया धवस्त

 मेरठ।  अवैध कॉलोनियों के खिलाफ मेरठ विकास प्राधिकरण का अभियान जारी है। शनिवार को एमडीए की टीम ने जोन सी के तहत बागपत रोड स्थित पठानपुरा में दो अवैध कॉलोनियों को धवस्त कर दिया। एमडीए साथ ही डीआईजीस्टॉम व पीवीवीएनएल को पत्र लिखते हुए अनुरोध किया कि उक्त भूमि पर क्रय व्रिकय पर रोक लगाने व विद्युत कनेक्शन न देने को कहा है।
 जोनल अधिकारी जोन सी अरूण कुमार शर्मा ने बताया कि कुंवरपाल सिंह द्वारा खसरा संख्या 238 पठानपुरा भोला रोड पर लगभग 35 हजार  वर्ग मीटर की भूमि पर मिट्टी भराई एवं नाले का निर्माण कार्य करने पर प्राधिकरण द्वारा उप्र नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम 1973 यथा संशोधित ध्वस्तीकरण आदेश पारित करने के उपरान्त अवैध रूप से विकसित की गयी कॉलोनी के अन्दर सड़क, बिजली के पोल, बाउण्ड्रीवाल, नाली आदि को ध्वस्त कर दिया गया है।
 इसके अतिरिक्त  दीपक पुत्र राम निवास द्वारा ग्राम चामल निकट दोपहिया रोड पर लगभग 4 हजार  वर्ग गज भूमि पर मिट्टी डालकर रास्ते का निर्माण कार्य करने पर प्राधिकरण द्वारा 3090 नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम 1973 यथा संशोधित प्राविधानों के अन्तर्गत धस्तीकरण आदेश पारित करने के उपरान्त अवैध रूप से विकसित की गयी कॉलोनी के अन्दर सड़क मेन गेट के पिलर प्लाटिंग की पालीवाल एवं बिजली के पोल इन्टरलाकिंग टाईल आदि को ध्वस्त कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि प्राधिकरण द्वारा उपरोक्त अवैध कॉलोनी में विक्रय.विलेखन करने एवं विद्युत संयोजन देने हेतु डी.आई.जी. स्टाम्प कलेक्टर  व मुख्य अभियन्ता पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लि.मेरठ को पत्र प्रेषित किये गये है । ध्वस्तीकरण की कार्यवाही के दौरान जोनल अधिकारी अरुण कुमार शर्मा अवर अभियन्ता ,महादेव शरण ,उमा शंकर सिंह श्री सर्वेश गुप्ता एवं थाना कंकरखेडा मेरठ का पुलिस बल एवं पी0ए0सी0 तथा प्राधिकरण के सुपरवाइजर उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts